विज्ञापन

'भारत के लिए कोई नुकसान नहीं...', रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज के बयान ने मचाई हलचल

Daryll Cullinan react on Rohit Sharma Test Retirement: डेरिल कुल्लिनन ने रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है.

'भारत के लिए कोई नुकसान नहीं...', रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज के बयान ने मचाई हलचल
Daryll Cullinan big Statement on Rohit Sharma Test Retirement

Daryll Cullinan on Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट (Rohit Sharma Test Retirement) ने फैन्स को चौंका कर रख दिया है. फैन्स काफी निराश हैं, कई लोगों का मानना है कि रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट से भारत को नुकसान हुआ है क्योंकि वर्तमान में भारत के पास ऐसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं जो टेस्ट क्रिकेट में रोहित की भरपाई कर सके. लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेरिल कुल्लिनन को ऐसा नहीं लगता है. डेरिल कुल्लिनन ने माना है कि रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट से भारतीय टीम को कोई नुकसान टेस्ट क्रिकेट में नहीं होने वाला है. हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए डेरिल कुल्लिनन ने रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर बयान दिया है. 

डेरिल कुल्लिनन ने रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर कहा, "भारत से बाहर टेस्ट क्रिकेट के मामले में रोहित का संन्यास शायद बहुत पहले ही ले लिया गया था.. ईमानदारी से कहें तो, वह वास्तव में वैसा खिलाड़ी नहीं रहा जैसा वह अपने पूरे करियर में घरेलू मैदान पर रहा है और हमने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में उसे वास्तव में आगे बढ़ने और नेतृत्व करने में अनिच्छा देखी."

रोहित और विराट कोहली की अनुपस्थिति में क्या भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका हो सकता है? डेरिल कुल्लिनन इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का वास्तविक मौका तभी होगा जब गेंदबाज़ चमकेंगे.  कुल्लिनन ने कहा, "भारत के पास निश्चित रूप से एक मौका है अगर उनके सभी गेंदबाज़ फ़िट हैं और वे सीरीज को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं.  उनके पास हमेशा एक मौका रहेगा.  टीमों को आउट करने की क्षमता और भारत की बल्लेबाजी में गहराई है.

साई सुदर्शन को मिलेगा मौका (Daryll Cullinan on Sai Sudharsan)

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेरिल कुल्लिनन  को लगता है कि साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है.  उन्होंने इस बारे में कहा, " इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि भारत साई सुदर्शन को डेब्यू कैप दे सकता है, जिन्होंने साउथ अफ़्रीका में वनडे प्रारूप में दो अर्धशतक लगाकर  इंटरनेशनल क्रिकेट अपनी छाप छोड़ी है." कलिनन ने कहा कि यह युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार अवसर होगा.. लेकिन यह युवा उभरते खिलाड़ियों के लिए खेल को वास्तव में समझने का अच्छा मौका होगा. यह भारत के लिए एक बहुत ही दिलचस्प सीरीज होने जा रही है, और इस सीरीज में भारत को कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ी मिलने वाले हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com