विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2012

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को हराया
चेस्टर ली स्ट्रीट: जैक कैलिस और जेपी डुमिनी की शानदार पारियों और दोनों के बीच 90 रन की अटूट साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में सात विकेट से हरा दिया।

इंग्लैंड ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 118 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपने तीन विकेट 29 रन पर गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज कैलिस ने 44 गेंद पर सात चौकों की मदद से नाबाद 48 और डुमिनी ने 54 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका 19 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहा।

कैलिस और डुमिनी ने चौथे विकेट के लिए 91 गेंद पर 90 रन की अटूट साझेदारी की। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका तीन मैच की शृंखला में 1-0 से आगे हो गया है। इससे पहले, इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।

सलामी बल्लेबाज क्रेग कीस्वेटर ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनके अलावा पांच और बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। स्टुअर्ट ब्रॉड (नाबाद 18) और ग्रीम स्वान (नाबाद 18) ने आठवें विकेट के लिए 4.3 ओवर में 33 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से जोहान बोथा ने 19, जबकि रोबिन पीटरसन ने 27 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। डेल स्टेन और एल्बी मोर्कल ने किफायती गेंदबाजी की। स्टेन ने चार ओवर में 13, जबकि मोर्कल ने तीन ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
South Africa Vs England, T-20 Match, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, ट्वेंटी-20 मैच