विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2012

मौका मिला तो भारत का कोच बनने को तैयार हूं : गांगुली

मौका मिला तो भारत का कोच बनने को तैयार हूं : गांगुली
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली सीनियर टीम के कोच बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि वह इस ‘हॉट सीट’ के लिए उपयुक्त उम्मीद्वार हैं तो वह यह जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं।

गांगुली ने कहा, ‘‘यकीनन मैं कोच बनने के लिए तैयार हूं लेकिन वक्त बताएगा कि भविष्य में क्या होगा। अगर बीसीसीआई को लगता है कि मैं कोच हो सकता हूं तो मैं इसके लिए तैयार हो जाऊंगा। मुझे लगता है कि मैं खिलाड़ियों की क्षमता, उनकी फॉर्म और उनके विकास में कुछ बदलाव ला सकता हूं। इसी तरीके से मैं इस खेल को वापस कुछ दे सकता हूं।’’

भारत के सबसे सफल कप्तान ने और गुजरे जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गांगुली ने साफ किया कि मुख्य काम कप्तान का होता है ओर कोच केवल पीछे से सहयोगी की भूमिका निभाता है। उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘कप्तान टीम का सबसे अहम हिस्सा होता है और उसे काम करने की आजादी मिलनी चाहिए। उसे कुछ फैसले मैदान के अंदर लेने होते हैं। जब मैं पांच-छह साल तक कप्तान था तो कई ऐसे मौके आए जबकि मैंने टीम बैठक से हटकर हालात के मुताबिक फैसले किए। कोच केवल कप्तान की मदद करता है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता है लेकिन मैदान पर प्रदर्शन खिलाड़ियों को करना होता है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com