विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2012

लॉर्ड्स पर ‘जर्सी घुमाने’ की घटना पर गांगुली को गर्व नहीं!

लॉर्ड्स पर ‘जर्सी घुमाने’ की घटना पर गांगुली को गर्व नहीं!
नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भारत की जीत के बाद सौरव गांगुली की लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान की बालकनी में जर्सी घुमाने की घटना को याद कर भले ही प्रशंसक आज भी आनंदित होते हों, लेकिन वह खुद इस घटना से थोड़े शर्मिंदा हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ एक दशक पहले नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भारत की जीत के बाद सौरव गांगुली की लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान की बालकनी में जर्सी घुमाने की घटना को याद कर भले ही प्रशंसक आज भी आनंदित होते हों, लेकिन वह खुद इस घटना से थोड़े शर्मिंदा हैं।

गांगुली ने चौथे दिलीप सरदेसाई मेमोरियल व्याख्यान के बाद कहा, ‘आप जिंदगी में गलतियां करते हो। मैं व्यक्तिगत रूप से इसका लुत्फ नहीं उठाता हूं। जब चैनल बार-बार टीवी पर इस फुटेज को दिखाते रहते हैं, तो मुझे अच्छा नहीं लगता। मैंने इतने शतक लगाए हैं, टीवी पर उन्हें दिखाया जाना चाहिए।’

भारत ने जुलाई, 2002 में इंग्लैंड द्वारा पांच विकेट पर 325 रन के असंभव लक्ष्य को तीन गेंद और दो विकेट रहते ही हासिल कर लिया था, जिसमें युवा मोहम्मद कैफ नाबाद (87) रन और युवराज सिंह (69) ने मैच का रुख बदलने वाली 121 रन की साझेदारी निभाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sourav Ganguly, Lord's Jersey, Jersey Incident, सौरव गांगुली, लॉर्ड्स जर्सी, जर्सी घटना, नेटवेस्ट सीरीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com