वसीम अकरम ने कहा, पीसीबी के कुछ अधिकारी चाहते ही नहीं कि पाक क्रिकेट का भला हो

वसीम अकरम ने कहा, पीसीबी के कुछ अधिकारी चाहते ही नहीं कि पाक क्रिकेट का भला हो

वसीम अकरम (फाइल फोटो)

कराची:

पूर्व टेस्ट कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट की मदद को तत्पर हैं, लेकिन उनका मानना है कि क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्य ऐसा नहीं चाहते।

ऐसी रिपोर्ट थी कि पीसीबी के गर्वनर बोर्ड के कुछ सदस्य नहीं चाहते कि पीसीबी अध्यक्ष क्रिकेट के मसलों पर अकरम से मशविरा करें जिनमें टी20 विश्व कप के बाद नयी नियुक्तियां शामिल हैं।

अकरम ने कहा, यदि कुछ सदस्य नहीं चाहते कि अध्यक्ष मुझसे सलाह लें या नए कोच की नियुक्ति के बारे में मशविरा करें तो ऐसा क्यों है। मेरा मानना है कि वे हमारे क्रिकेट को बेहतर होते नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा, मैं हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए अध्यक्ष से मिला लेकिन अब मुझे खबरें सुनने में आ रही हैं कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ूं। उन्होंने कहा कि वे जो कुछ भी हैं, पाकिस्तान क्रिकेट की वजह से हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वजह से नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, मैं हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट की मदद करना चाहता हूं, लेकिन कोई मुझे ऐसा करने देना नहीं चाहता तो इसके मायने हैं कि वह हमारे क्रिकेट को बेहतर नहीं होने देना चाहते।