विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

भारत बनाम बांग्लादेश : वे 14 बातें जिन्हें जानना है बेहद जरूरी

भारत बनाम बांग्लादेश : वे 14 बातें जिन्हें जानना है बेहद जरूरी
भारतीय बल्लेबाज को पैवेलियन भेजने के बाद मुस्ताफिजूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही बांग्लादेश की यह स्वदेश में 10वीं लगातार जीत है। इसी के साथ बांग्लादेश ने आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बांग्लादेश ने भारत पर पहली बार दो लगातार जीत दर्ज की है। पहले एक दिवसीय मैच में 79 रन से और दूसरे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। पहला मैच 18 जून को और दूसरा 21 जून 2015 को खेला गया था।
  • भारत पर इन दो जीतों के बांग्लादेश ने स्वदेश में 10 लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले पांच एक दिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे को हराया, फिर तीन एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान को हराया और अब तीन में से अभी तक हुए दो मैचों में भारत को हराया है। यह सभी जीत 21 नवंबर 2014 से 21 जून 2015 तक दर्ज की गई हैं।
  • यह एकदिवसीय मैचों में जीतें बांग्लादेश का अब तक सर्वाधिक प्रशंसनीय प्रदर्शन है।
  • इन सभी जीतों के साथ बांग्लादेश ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
  • बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अब तक 31 एक दिवसीय मैच खेले हैं जिनमें से 25 में हार मिली और एक का निर्णय नहीं हो पाया। इस लिहाज से जीत का प्रतिशत 16.16 रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 खेले गए वनडे मैच में से आठ मैचों में बांग्लादेश ने जीत हासिल की। उधर, वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले 28 मैचों में सात में बांल्लादेश ने जीत दर्ज की है।
  • यह पहली बार है कि बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा जमाया है। इससे पहले खेली गई तीन द्विपक्षीय सीरीज में बांग्लादेश हार गया था। यह सीरीज 2004-05, 2007 और 2014 में खेली गई थीं।
  • इस साल 14 वनडे मैचों में शिखर धवन ने 544 रन बनाए और उनका औसत 38.85 मैचों का रहा। इसमें उनके दो शतक और दो अर्द्धशतक का काफी योगदान रहा है।
  • 200 या उससे कम रन पर भारत को बांग्लादेश ने तीन बार आउट किया है। दुनिया की बड़ी आठ टीमों में से एक भारत के खिलाफ उसका यह बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे ज्यादा यानि चार बार वेस्ट इंडिया को इस स्कोर पर बांग्लादेश ने आउट किया है।
  • बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भारत के तीन बल्लेबाजों को शून्य पर पैवेलियन भेजा, इनमें रोहित शर्मा, अंबाती रायडू और अक्षर पटेल शामिल हैं। यह दूसरी बार है कि बांग्लादेश ने ऐसा कारनामा किया हो। इससे पहले 17 मार्च 2007 को पोर्ट ऑफ स्पेन हुए मैच में बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह और अजित अगरकर शून्य पर आउट हुए थे।
  • महेंद्र सिंह धोनी छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं। धोनी के बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 19 मैचों में 541 रन हैं और उनका औसत करीब 54.10 पर बैठता है। इससे ज्यादा रन विराट कोहली (945), सचिन तेंदुलकर (827), सौरव गांगुली (736), गौतम गंभीर (732) और वीरेंद्र सहवाग (724) के रन हैं।
  • मुस्ताफिजुर तीसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक इनिंग में छह विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले मशरफे मुर्तजा ने नैरोबी में केन्या के खिलाफ 15 अगस्त 2006 को 26 रन देकर छह विकेट लिये थे। 29 अक्टूबर 2013 को रुबेल हुसैन ने मीरपुर में न्यूजीलैंड के खिलाप 26 रन देकर छह विकेट लिये थे।
  • मुस्ताफिजुर पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने पहले दो एक दिवसीय मैच में 11 विकेट (8.45 औसत) लिए हैं।
  • मुस्ताफिजुर को दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। वो भी लगातार दो एक दिवसीय मैच में।
  • मुस्ताफिजुर दूसरे गेंदबाज हो गए हैं जिन्होंने लगातार दो मैचों में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। यह दोनों पारियां मुस्ताफिजुर की भारत के खिलाफ हैं और वर्तमान सीरीज में हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे के ब्रियान विट्टोरी ने लगातार दो मैचों में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम बांग्लादेश, एक दिवसीय मैच सीरीज, मैच रिकॉर्ड, India Vs Bangladesh, One Day Match Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com