विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2017

सोहेल तनवीर का कैरेबियन प्रीमियर लीग में कमाल, तीन रन देकर 5 विकेट झटके

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में धमाका किया है.

सोहेल तनवीर का कैरेबियन प्रीमियर लीग में कमाल, तीन रन देकर 5 विकेट झटके
गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए खेलते हुए सोहेल तनवीर ने 3 रन देकर 5 विकेट झटके (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL)  में धमाका किया है. गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए खेलते हुए तनवीर ने सिर्फ़ 3 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके प्रदर्शन की बदौलत ही गुयाना की टीम के प्ले ऑफ़ में पहुंचने की उम्‍मीद बढ़ गई है. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पाकिस्‍तान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके तनवीर ने बारबाडोस ट्राईडेंट के लिए खेल रहे केन विलियम्सन, ड्वेन स्मिथ, ऑयन मॉर्गन और केरॉन पोलार्ड को 0 पर पवैलियन वापस भेजा.यही नहीं 14 गेंदों में तनवीर ने जबर्दस्‍त क़हर ढाया. वहाब रियाज़ का भी विकेट लेकर उन्‍होंने 5 विकेट अपने खाते में डाल लिए.  तनवीर ने इस मैच में 4 ओवर में 0.75 की इकॉनोमी से गेंदबाज़ी करते हुए एक मेडन डाला और 3 रन देकर 5 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : पाक क्रिकेटर सोहेल तनवीर के खिलाफ पत्नी की शिकायत

यह 5 विकेट लेने के मामले में यह T20 इतिहास का सबसे किफ़ायती प्रदर्शन है. इस प्रदर्शन के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तनवीर सीपीएल के इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. वैसे 32 साल के तनवीर इससे पहले भी T20 में कमाल कर चुके हैं.

वीडियो : भारत को हराकर पाकिस्‍तान बना चैंपियन


तनवीर ने आईपीएल के पहले सीज़न 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे. इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्‍स के बल्लेबाज़ तनवीर के  सामने बेबस नज़र आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com