पिछले दिनों #WTCFinal की हार की निराशा से उबरने के बाद अब करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें अब 13 जुलाई से शुरू होने जा रही टीम धवन (Shikhar Dhawan) और श्रीलंका के बीच शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज पर लगी हुई है. सीरीज बहुत ही रोमांचक होने जा रही है. और वजह यह है कि यही वह सीरीज है, जिसमें किया गया प्रदर्शन कुछ युवाओं को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में जगह दिलाने का आधार बनेगा. यही वजह है कि फैंस युवा जैसे ईशान किशन, सूर्यकुमार सहित तमाम उन खिलाड़ियों का जलवा देखने को आतुर हैं, जो विश्व कप के लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं.
???? SOUND ON!
— BCCI (@BCCI) July 7, 2021
seconds of the birthday boy timing the ball to perfection in the nets
Happy birthday, @devdpd07! #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/dTh0E6bffu
टीम धवन मैनेजमेंट बरत रहा अतिरिक्त सतर्कता, लंकाई खिलाड़ियों की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार
अब जहां एक भारतीय टीम विराट की कप्तानी में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में लोहा लेने में व्यस्त हैं, तो वहीं टीम धवन भी खुद को श्रीलंकाई के हालात में ढालने में जुटी है. इंट्रा-प्रैक्टिस मैच का आयोजन हुआ है, तो राहुल द्रविड़ की अनुभवी नजरें इन खिलाड़ियों को तराशने में लगी हैं. टीम में देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती और नितीश राणा ऐसे छह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. चलिए हम आपके लिए टूर्नामेंट से जुड़ी अहम जानकरियां लेकर आए हैं. मसलन किस चैनल पर सीधा प्रसारण होगा, वगैरह-वगैरह.
High Energy ⚡️
— BCCI (@BCCI) July 5, 2021
Full Intensity
A productive day in the field for #TeamIndia during their T20 intra squad game in Colombo #SLvIND pic.twitter.com/YLbUYyTAkf
सोनी नेटवर्क पर होगा प्रसारण
टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार सोनी चैनल के बास हैं. वनडे और टी20 सीरी का सीधा प्रसारम Sony TEN 1, Sony TEN 3, Sondy TEN 4 और sony SIX पर किया जाएगा.
यह राज़ है यशपाल शर्मा का 83 विश्व कप के दौरान बार-बार दिलीप कुमार की क्रांति फिल्म देखने का
वनडे मैच की तारीख और मैच टाइमिंग
पहला वनडे: मंगलवार (13 जुलाई) को दोपहर 1:30 बजे से
दूसरा वनडे: शुक्रवार (16 जुलाई) को दोपहर 1:30 बजे से
तीसरा वनडे: रविवार (18 जुलाई) को दोपहर 1:30 बजे से
टी20 सीरीज
पहला टी20 21 जुलाई (बुधवार) को शाम 7:00 बजे से
दूसरा टी20 23 जुलाई (शुक्रवार) को शाम 7: 00 बजे से
तीसरा टी20 25 जुलाई (रविवार) को 7:00 बजे से
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं