विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2021

Sl vs Ind 1st ODI: इस वजह से संजू सैमसन को आखिरी पलों में किया गया फाइनल XI से बाहर

Sl vs Ind 1st ODI: संजू ने एक दिन पहले ही इंट्रा मैच में भारत के मुख्य गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, लेकिन जब टॉस होने के बाद जब टीम धवन (Shikhar Dhawan) की फाइनल इलेवन सामने आयी, तो फैंस एक बार को बहुत ही ज्यादा हैरान रह गए.

Sl vs Ind 1st ODI: इस वजह से संजू सैमसन को आखिरी पलों में किया गया फाइनल XI से बाहर
Sl vs Ind 1st ODI: संजू सैमसन का दुर्भाग्य कुछ न कुछ गड़बड़ कर ही देता है
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से केरल के आतिशी बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन (Samju Samson) को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे (मैच रिपोर्ट) में खिलाने की बहुत ही ज्यादा संभावना थी. संजू ने एक दिन पहले ही इंट्रा मैच में भारत के मुख्य गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, लेकिन जब टॉस होने के बाद जब टीम धवन (Shikhar Dhawan) की फाइनल इलेवन सामने आयी, तो फैंस एक बार को बहुत ही ज्यादा हैरान रह गए. चर्चा होने लगी कि आखिर संजू सैमसन को इलेवन में क्यों जगह नहीं दी गयी. क्या डॉज देना मैनेजमेंट की नीति हो चला है. बहरहाल, ऐसा कारण नहीं है. वजह कुछ और ही रही.

वनडे में कप्तानी करते ही शिखर धवन के नाम अनोखा कारनामा, 37 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

संजू के लिए दुर्भाग्य की बात यह रही कि उन्हें चोट आयी है और वह पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रह सके. बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की संजू के घुटने के लिगामेंट में  चोट लगी है. बरहाल, संजू की यह चोट इशान किशन के 23वें जन्मदिन पर उनके लिए वरदान बन गयी और भाग्य में उनके वनडे करियर का आगाज करना लिखा था. 

बीसीसीआई ने यह साफ नहीं किया कि संजू की चोट कितनी घातक या गहरी है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह एक दिन बाद खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए तैयार भी हो पाएंगे या नहीं. कुल मिलाकर संजू की यह बदनसीबी है कि जब हर कोई उनके खेलने की उम्मीद कर रहा था, तो आखिरी पलों में यह मौका चौंका गया. 

वनडे सीरीज को लेकर मोहम्मद कैफ ने NDTV से की बात, बोले- यह भारत की B टीम नहीं बल्कि ताकतवर टीम है

सूर्यकुमार और ईशान का आगाज
वहीं, भारत के लिए पहले से ही टी20 खेल चुके सूर्यकुमार और इशान किशन को अपने वडने करियर का आगाज करने का मौका दिया गया. सूर्यकुमार को मौका मिलना तय था, लेकिन संजू की चोट इशान के लिए जन्मदिन के मौके पर वरदान बन कर आयी.

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com