विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2024

Sl v Ind: श्रीलंका इंटरनेशनल क्रिकेट का नया चोकर, स्लॉग ओवरों के ये आंकड़े चीख-चीख कर बोल रहे

Sri Lanka vs India: भारत के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में जिस तरह मेजबानों ने क्रिकेट खेली, उसका पूरे क्रिकेट जगत में मजाक बन रहा है

Sl v Ind:  श्रीलंका इंटरनेशनल क्रिकेट का नया चोकर, स्लॉग ओवरों के ये आंकड़े चीख-चीख कर बोल रहे
श्रीलंका व्हाइट-बॉल क्रिकेट फिलहाल "गंभीर बीमारी" में जकड़ा दिख रहा है
नई दिल्ली:

Sri Lanka vs India: शनिवार को खत्म हुई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में कुछ रिजर्व खिलाड़ियों के साथ खेल रही टीम इंडिया के खिलाफ मेजबान श्रीलंका का जो हाल हुआ, उसके उसके और तमाम प्रशंसक बहुत ही ज्यादा स्तब्ध हैं. और जो हालिया आंकड़े निकलकर आए हैं, अगर उसके आधार पर श्रीलंका को इंटरनेशनल क्रिकेट का नया चोकर (दम घोटने वाला) कह दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगी. सीरीज के आखिरी मैच में सम्मान बचाने के लिए खेल रहे मेजबान टीम को तुलनात्मक रूप से आसान 138 रनों का लक्ष्य मिला था. और एक समय 15 ओवर के बाद उसका स्कोर 1 विकेट पर 108 रन था. सभी मानकर चल रहे थे कि श्रीलंका की जीत सिर्फ औपचारिकता भर है, लेकिन यहां से लंकाई एक बार फिर से चोकर साबित हुए. 

इतना बुरा हाल तो सोचा नहीं था

आखिरी पांच ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 30 गेंदों पर इतने ही रन की दरकार थी और उसके हाथ में पूरे 9 विकेट बाकी थे. अब आप खुद सोचिए कि यहां से भला कोई कैसे मैच हार सकता है, लेकिन मानों इसी स्टेज पर उसे किसी ने चोकर का इंजेक्शन लगा दिया! हाल इतना बुरा हुआ कि उसने आखिरी 26 गेंदों में 7 विकेट गंवा दिए. मैच टाई हुआ, तो भाग्य ने उसे एक मौका और दिया, लेकिन फाइनल में भी दम घुंट गया और 2 रन पर दो विकेट गिरते ही उसकी पार खत्म हो गई. 

पहले मैच में भी रही ऐसी ही तस्वीर

तीसरे ही नहीं, बल्कि सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों की आखिरी ओवरों में कुछ ऐसे ही पेंट गीली हो गई! 27 जुलाई को भारत से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी एक समय श्रीलंका की मैच पर पूरी तरह से पकड़ बनी हुई थी, लेकिन आप सोचिए कि आखिरी छह ओवरों में उसने 30 रन के भीतर 9 विकेट गंवा दिए

...और नहीं ही सीखा सबक

पहले मैच हुई दुर्गति से भी लंकाइयों ने कोई सीख नहीं ही ली. इस बार श्रींलकाई बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 161 रन जरूर बनाए, लेकिन आखिरी ओवरों में पहले बैटिंग करने के बावजूद लंकाई बैटिंग की हवा निकल गई. आखिरी 5 ओवरों में उसने 31 रन पर 7 विकेट गंवाए. कुल मिलाकर पहले मैच से लेकर सीरीज के आखिरी मैच में सुपर ओवर तक एक ही "तस्वीर" दिखाई पड़ी. और यह तस्वीर साफ बताने और समझाने के लिए काफी है कि श्रीलंका व्हाइट-बॉल क्रिकेट किस "बीमारी" से ग्रस्त हो चुकी है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: