विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2019

विराट कोहली के इस शॉट के फैन हुए दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, कही यह बात, देखें VIDEO

विराट कोहली के इस शॉट के फैन हुए दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स, कही यह बात, देखें VIDEO
विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैचों में शतक लगाए थे विराट कोहली ने
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विंडीज कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर मारा था शॉट
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद विवियन रिचर्ड्स ने कोहली के शॉट की तारीफ
कहा- जब मैं खेल रहा था तो मुझे ऐसा शॉट मारकर खुशी होती
नई दिल्ली:

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय (India Cricket team) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज के दोनों मैचों में शतक लगाए. कोहली के शतक के दम पर भारत ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. तीसरे मैच की पारी के दौरान कोहली ने कई शानदार शॉट खेले. इनमें वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) के द्वारा फेंके गए 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मारा गया शॉट भी था जो सीधे चौके के लिए गया. कोहली के इस शॉट ने लगभग सभी को हैरत में डाल दिया. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) ने कोहली के शॉट की तारीफ करते हुए कहा, 'उसकी बॉडी लैंग्वेज को देखो... ओह. जब मैं खेल रहा था तो मुझे ऐसा शॉट मारकर खुशी होती.'

कुछ इस तरह जोफ्रा आर्चर की बाउंसर से रिटायर्ड हर्ट स्टीव स्मिथ, देखें VIDEO

जेसन होल्डर (Jason Holder) की गेंद पर शॉट मारने के लिए कोहली ने खुद को थोड़ा झुकाया और अपने सीने को घुटने के करीब लाते हुए गेंद को कवल फील्डर के ऊपर से मारा. कोहली ने इस मैच में शतक लगाया था. इससे पहले मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था और इस तरह एक दशक में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही वह दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे में 49 शतक लगाने के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए हैं. सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने में कोहली को केवल छह शतक की दरकार है. भारत ने इस मैच को डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर जीता था. 

कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल नहीं बढ़ाने के PCB के फैसले से उत्साहित हैं अजहर महमूद

इससे पहले टी20 सीरीज के दो मैच अमेरिका में खेलकर वेस्डइंडीज पहुंचने पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने रिचर्ड्स से मुलाकात की थी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर रिचर्ड्स के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'सबसे बड़े बॉस के साथ.'

धोनी ने लेह में बच्चों के साथ क्रिकेट खेली, फोटो हो गया वायरल, 'Album of training'

इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज इयान बिशप (Ian Bishop) ने लिखा था कि रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards) को कोहली के इस ट्वीट के बारे में जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने कोहली के ट्वीट के बारे में रिचर्ड्स को बताया तो वह इससे अनजान लगे. फिर उन्होंने कहा कि कोहली जैसे महान बल्लेबाज के साथ उनका फोटो होना एक सम्मान की बात है.  

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com