विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

चयन समिति की आलोचना के बाद हटाए गए कैरेबियाई टीम के कोच सीमंस

चयन समिति की आलोचना के बाद हटाए गए कैरेबियाई टीम के कोच सीमंस
फिल सिमंस (फाइल फोटो)
ब्रिजटाउन: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस को चयन समिति की आलोचना करने के एक दिन बाद सोमवार को निलंबित कर दिया गया। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, त्रिनिदाद के रहने वाले सिमंस ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए चुनी गई वनडे टीम से कीरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो को बाहर किए जाने के निर्णय पर चयन समिति की आलोचना करते हुए कहा था कि चयन समिति के निर्णय में बाहरी हस्तक्षेप होता है।

हालांकि वेस्टइंडीज की इस वनडे टीम की अब तक घोषणा नहीं की गई है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में इसी साल हुए आईसीसी विश्व कप के ठीक बाद मार्च में सिमंस को कैरेबियाई टीम का कोच बनाया गया था।

सिमंस के मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेलीं। श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम सोमवार और मंगलवार को रवाना होने वाली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, फिल सिमंस, कीरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, Simmons, West Indies Coach, Dweyen Bravo, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com