विज्ञापन

'हाइट नहीं है भैया...', रिव्यू पर बवाल, किस-किस की बात सुने कैप्टन शुभमन गिल, VIDEO

India vs England, 4th Test: चौथे टेस्ट मुकाबले में कैप्टन शुभमन गिल रिव्यू लेने के दौरान काफी परेशान नजर आए. जिसका वीडियो सामने आया है.

'हाइट नहीं है भैया...', रिव्यू पर बवाल, किस-किस की बात सुने कैप्टन शुभमन गिल, VIDEO
रिव्यू पर परेशान दिखे कैप्टन शुभमन गिल
  • मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच तीन दिन तक बेहद रोमांचक रहा है.
  • इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 358 रनों के जवाब में सात विकेट खोकर 544 रन बनाए हैं.
  • भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में संघर्ष कर रहे हैं और रिव्यू लेने में भी सफल नहीं हो पा रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs England, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जारी चौथा टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है. मेजबान टीम ने भारत की तरफ से पहली पारी में बनाए गए 358 रनों के जवाब में स्टंप तक सात विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाए हैं. मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए हमेशा जूझते हुए देखा गया. टीम ने जब रिव्यू लिए तो उसका भी उन्हें कुछ खास फायदा प्राप्त नहीं हुआ. इंस्टाग्राम पर starsportsindia की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया है. जहां भारतीय खिलाड़ियों को रिव्यू पर चर्चा करते हुए देखा जा रहा है.

वीडियो में सुना जा सकता है, 'बॉल तो निचे गया है.' जिसपर केएल राहुल कहते हैं, 'आगे खेलता है.' इसपर वाशिंगटन सुंदर कहते हैं, 'हाइट नहीं है भैया. हाइट बहुत ज्यादा भी नहीं है.' केएल राहुल भी सहमत नजर आए. उन्होंने कहा, 'हाइट नहीं है.' फिर सुंदर इशारा करते हुए कहते हैं, 'गेंद ने यहां हिट किया है.' राहुल ने कहा, 'तुम्हें पता है कि वह कैसे खेला?'

इसी दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर ने बताया कि भारत ने अपने दोनों रिव्यू गवाए हैं. दोनों बार ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज थे. इस दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के मुश्किलों का भी जिक्र किया. उन्होंने का कि एक युवा कप्तान के लिए ये काफी परेशान करने वाली चीज है. सारे खिलाड़ी कह रहे थे कि रिव्यू लेना है. बॉल निचे थी. बस केएल राहुल का सुझाव सही था. मुझे लगता है कि आगे चलकर वह केवल राहुल की ही बात मानेंगे.

यह भी पढ़ें- कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने बताए कौन हैं दुनिया के महान तीन बल्लेबाज और गेंदबाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com