Shubman Gill Run out vs Kuldeep Yadav: तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) की पहली पारी में गिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे .लेकिन दूसरी पारी में 91 रन बनाकर रन आउट हुए. गिल शतक से 9 रन दूर रहे गए और अपने साथी कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) के साथ गलतफहमी का शिकार हुए. वहीं, बेन स्टोक्स की बेहतरीन फील्डिंग ने गिल को रन आउट कर दिया. काफी कम मार्जिन से गिल रन आउट हुए. बता दें कि भारत की पारी के 64वें ओवर की आखिरी गेंद जो टॉम हार्टले ने फेंकी थी, उस गेंद पर स्ट्राइक कुलदीप यादव के पास थी. कुदीप को हार्टले को वाइड मिड ऑन पर शॉट मारा, जहां बेन स्टोक्स तेजी से पहुंचे. पहले तो कुलदीप ने शॉट मारकर रन लेने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए जिसे देखकर गिल ने भी तेजी से रन लेने की कोशिश कर दी.
यह भी पढ़ें:
एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल नहीं बल्कि IPL में इस खिलाड़ी से डरते थे गौतम गंभीर, खुद किया खुलासा
"दुर्भाग्य से वह...", इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल को लेकर की भविष्यवाणी
लेकिन स्टोक्स (Ben Stokes) काफी तेजी से गेंद को पकड़ने में सफल रहे थे, जिसे देखकर कुलदीप ने आखिरी समय में अपने कदम पीछे ले लिए. वहीं, अपने शतक के करीब शुभमन गिल (Shubman Gill Run out) ने तेज गति से रन लेने की कोशिश की थी लेकिन जैसे ही कुलदीप रन लेने में कंफ्यूज दिखे, वैसे ही गिल वापस अपने नॉन स्ट्राइक की ओर जाने की कोशिश की और अपने क्रीज तक पहुंचने के लिए डाइव भी लगाई. वहीं, बेन स्टोक्स का थ्रो सीधे गेंदबाज के पास काफी तेजी से आया था. गेंदबाज ने गेंद को पकड़ते ही स्टंप पर लगा दी.
अब फैसला थर्ड अंपायर के पास था. कुलदीप और गिल एक दूसरे को निराशा में देखे जा रहे थे. वहीं, टीवी रिप्ले में देखा गया तो गिल काफी कम मार्जिन से क्रीज के अंदर आने से चूक गए थे. उनका बल्ला क्रीज की लाइन से काफी कम की दूरी पर था. ऐसे में थर्ड अंपायर ने गिल को रन आउट करार दे दिया. गिल के चेहरे पर निराशा और गुस्सा के भाव थे. पवेलियन लौटते वक्त गिल ने अपना बल्ला भी जमीन पर मारा था. वहीं, कुलदीप यादव वहीं अपने क्रीज में बैठकर काफी निराश हो गए. अपने रिएक्शन ने उन्होंने यह बताने की कोशिश की, कि यह उनकी गलती थी. लेकिन विकेट तो गिर चूका था. इंग्लिश खेमा इसका जश्न मनाने लगा और गिल 91 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
Number 91 hurts. 💔
— JioCinema (@JioCinema) February 18, 2024
A bonus wicket for the visitors as Shubman Gill has to depart. #INDvENG #JioCinemaSports #BazBowled #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/ZLBac2Cwym
Definitely it was Kuldeep's reaction that prompted Shubman to go for that single. There was no run given how hard the ball was hit to the fielder at mid-on. Disappointment for Shubman for missing out on his second ton of the series.#INDvsENG #ShubmanGill
— Debasis Sen (@debasissen) February 18, 2024
So So Unlucky Gill to get rum out on 91... but once again a superb batting performance in the 2nd innings... most difficult thing to do in Test Cricket... shows your quality and temperament both.. @ShubmanGill @BCCI #INDvsENGTest #3rdtest
— Samip Rajguru (@samiprajguru) February 18, 2024
Kuldeep Yadav weeps over on the pitch. pic.twitter.com/nGHBxfQZKF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 18, 2024
पवेलियन जाने के बाद गिल अपने कोच राहुल द्रविड़ के पास में जाकर बैठे हुए भी नजर आए. गिल के चेहरे पर शतक से चूकने की निराशा साफ पता चल रही थी. गिल और कुलदीप ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साजझेदारी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं