
Shubman Gill: भारत ने श्रृंखला में 3 - 1 की विजयी बढ़त बना ली है जबकि पांचवां और आखिरी मैच सात मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा. भारतीय टीम अपनी धरती पर आखिरी बार 2012 - 13 में एलेस्टेयर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम से हारी थी. उसके बाद से अपनी मेजबानी में भारत ने 50 में से 39 टेस्ट जीते हैं. इस जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड की आक्रामक खेल की ‘बैजबॉल' शैली को भी नाकाम साबित कर दिया. पिछले दो साल से इंग्लैंड की जीत का मंत्र साबित हुई इस शैली की अब काफी आलोचना हो रही है. ब्रेंडन मैकुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से हर हालात में आक्रामक खेल की इंग्लैंड की रणनीति को ‘बैजबॉल' कहा जाता है.
The motivational quote by Rahul Dravid to the Indian team. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2024
- Shubman Gill showed his class at Ranchi. pic.twitter.com/EDkBehbIUE
शुभमन गिल की बात करें तो गिल ने टीम इंडिया की जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कोच राहुल द्रविड़ के नाम को लिखते हुए एक लाइन लिखा जिसको पढ़कर ऐसा लग रहा की कोच ने उन्हें ये बात कही थी और उसके रिजल्ट के तौर पर ही गिल का ये प्रदर्शन देखने को मिला है गिल ने कैप्शन के तौर पर लिखा है- "अगर आप नहीं, तो कौन? अभी नहीं तो कभी नहीं?"-राहुल द्रविड़.
भारत ने ‘बैजबॉल' का मुंहतोड़ जवाब दिया है और इसकी सूत्रधार भारत की युवा ब्रिगेड रही. निजी कारणों से श्रृंखला से बाहर विराट कोहली और चोटिल केएल राहुल के बिना भारत ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लगातार तीन जीत दर्ज की.
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं