India vs Australia 3rd Test: भारत के शुभमन गिल (Shubman Gill) को बुधवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) में तेजी से सिंगल चुराने की कोशिश में चोटिल गए. सलामी बल्लेबाज को रन लेते वक्त पेट में चोट लग गई. खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को बाहर कर इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन (India Playing 11) में शामिल किया गया. अच्छी बल्लेबाजी के दम पर टीम में आए गिल ने अपने विकेट के मूल्य को अच्छी तरह से समझा और रन लेने के लिए जान लगा दी. इसकी एक झलक भारत की पारी के 7वें ओवर में देखने को मिली.
गिल ने मिड ऑन फील्डर टॉड मर्फी के सामने मिचेल स्टार्क की गेंद को टक किया. जैसे ही गिल को एहसास हुआ कि वह खतरे में हैं, उन्होंने समय रहते क्रीज में प्रवेश करने के लिए डाइव लगा दिया. इस प्रयास में गिल को चोट लग गई और उनकी चोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
#INDvAUS - Shubman Gill got injured while taking a quick run 😨
— Fourth Umpire 😴 (@TukTukCricketer) March 1, 2023
..#ShubmanGill #KLRahul𓃵 #RohitSharma #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/1fQGSqoGhP
Shubman a bruises while running bw the wickets .
— Utkarsh (@utkarshh_tweet) March 1, 2023
Sad that gets out early , though looked positive with good Intent
.
#ShubmanGill #INDvAUS #AUSvsIND #KLRahul #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/zHR48T5ScH
Shubman Gill suffered a bruise on the stomach while taking a quick run.#INDvsAUSTest #INDvsAUS3rdTEST #BGT2023 #gill #ShubmanGill pic.twitter.com/MGQFoGLAm8
— Cricadium CRICKET (@Cricadium) March 1, 2023
इंदौर में तीसरे टेस्ट की शुरुआत में मेजबान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पहले दिन लंच के बाद के सत्र में भारत को 109 रन पर ऑल आउट कर दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 21 रन बनाए. कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिन आक्रमण से निपटने में नाकाम रहे.
बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हॉल (5/16) दर्ज किया, जबकि नाथन लियोन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए. टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया. पहली पारी में इंदौर की पिच खतरनाक टर्न दे रही थी और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने इसका फायदा उठाया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत के खिलाफ 47 रनों की बढ़त बना ली है.
* IND vs AUS 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, 156/4 का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रन की बढ़त
WPL 2023: चार मार्च से महिला क्रिकेटर्स बिखेरेंगी जलवा, जानिए कैसे देख पाएंगे LIVE मैच?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं