विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2024

"सिर्फ एक मां ही...", अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा की मां के कमेंट पर शोएब अख्तर ने ऐसे किया रिएक्ट

Shoaib Akhtar on Neeraj Chopra's Mother's, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां सरोज के नदीम पर किए कमेंट पर रिएक्ट किया है. अख्तर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी दिल की बात कही है.

"सिर्फ एक मां ही...", अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा की मां के कमेंट पर शोएब अख्तर ने ऐसे किया रिएक्ट
Paris Olympics 2024

Shoaib Akhtar on Neeraj Chopra's Mother's Comment: पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा की मां ने खास कमेंट किए थे जिसने सरहद पार पाकिस्तान में शोएब अख्तर का दिल जीत लिया है. नीरज की मां ने अरशद को लेकर कहा था कि गोल्ड जिसने जीता है वह भी मेरा ही लड़का है. नीरज की मां के इस कमेंट पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है. अख्तर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. शोएब ने अपने पोस्ट में लिखा, "गोल्ड जिस का है, वो भी हमारा हे लड़का है..ये बात सिर्फ एक मां है वो कह सकती है. अद्भुत।!" अख्तर के इस पोस्ट पर फैन्स के भी खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. 

लगातार दूसरे ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूकने के बाद मजबूत वापसी का वादा करते हुए भारत के सुपरस्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह अपने थ्रोइंग एंगल (भाला फेंकने के कोण) और रन-अप में सुधार के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे. मौजूदा चैंपियन के रूप में पेरिस ओलंपिक भाग लेने वाले नीरज ने पेरिस में अपना अभियान सिल्वर मेडल के साथ समाप्त किया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के खेलों के रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें-  कैसा है नीरज चोपड़ा का घर, देखिए

ओलंपिक से पहले कई तरह की चोटों का सामना करने वाले नीरज ने कहा, ‘‘मैं अपनी ताकत से खुश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मेरा थ्रोइंग एंगल बेहतर हो जाए तो मैं और बेहतर थ्रो कर सकता हूं.  मैंने अभी अपना वीडियो नहीं देखा है.मुझे लगा कि थ्रो के बाद ऊंचाई कुछ कम पड़ रही थीं मुझे अपने रन-अप पर काम करने की जरूरत है और अगर मैं स्वस्थ रहा तो बेहतर थ्रो कर सकूंगा.''

Latest and Breaking News on NDTV

नीरज को उम्मीद है कि भारत को 2036 ओलंपिक की मेजबानी का अधिकार मिल जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर यह हमारी भारतीय टीम के लिए एक अच्छा ओलंपिक , कई खिलाड़ी चौथे स्थान पर थे और उन्होंने वास्तव में अच्छा मुकाबला किया. ओलंपिक 2036 की मेजबानी का अधिकार अगर भारत को मिला तो यह बहुत अच्छा होगा.'' नीरज का मानना है कि क्रिकेट के दीवाने भारत में लोग धीरे-धीरे ओलंपिक खेलों को पसंद कर रहे हैं और यह संकेत है कि चीजें बदल रही हैं. 

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि लोग अब हमारे खेल को देख रहे हैं,  वे हमारे खेल को लाइव देखते हैं, वे इन खेलों को देखने के लिए जल्दी उठ रहे हैं और देर से सो रहे हैं. यह एक संकेत है कि भारत में खेल का परिदृश्य बदल रहा है। माता-पिता अगर अपने बच्चों को स्टेडियम जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, तो चीजें और भी बदलेंगी.''

अपनी मां के कमेंट पर नीरज बोले

नदीम के पेरिस में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज की मां सरोज देवी ने टिप्पणी की कि पाकिस्तान का यह खिलाड़ी भी ‘हमारे बच्चे की तरह ही है'. इस बारे में पूछे जाने पर नीरज ने कहा, ‘‘मेरी मां एक गांव से ताल्लुक रखती हैं.. वहां ज्यादा मोबाइल या मीडिया नहीं है, इसलिए वहां के लोग जो भी कहते हैं, दिल से कहते हैं. मेरी मां भी सभी भारतीयों की तरह मेरे लिए प्रार्थना कर रही थीं..उन्हें दिल से जो भी महसूस हुआ उन्होंने वह कहा.''

भारत-पाक राइवलरी को लेकर बोले नीरज चोपड़ा

 उन्होंने कहा, ‘‘खेल हमेशा दोनों देशों को एक साथ लाते हैं. सीमा का मुद्दा एक अलग मामला है. हम खेल के माध्यम से एकजुट होने की कोशिश करते हैं. हम शांति से रहने के बारे में भी सोचते हैं, लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है.'' (भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: