विज्ञापन

Jasprit Bumrah: शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को दिया नया निकनेम, अब इस नाम से जाने जाएंगे

Shoaib Akhtar give new new nickname to Jasprit bumrah, बुमराह को अख्तर ने वर्तमान क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. इसके साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से विख्यात अख्तर ने बुमराह को नया निकनेम भी दिया है.

Jasprit Bumrah: शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को दिया नया निकनेम, अब इस नाम से जाने जाएंगे
Shoaib Akhtar react on Jasprit Bumrah

Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrahको लेकर बात की है. बुमराह को अख्तर ने वर्तमान क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. इसके साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से विख्यात अख्तर ने बुमराह को नया निकनेम भी दिया है. अख्तर ने स्पोर्ट्स तक के साथ बात करते हुए बुमराह को नया निकनेम दिया. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने सबसे पहले बुमराह की तारीफ की और उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज कहा और साथ ही उन्होंने बुमराह को 'द लीजेंड ' निकनेम दिया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसके साथ-साथ कोहली (Shoaib Akhtar  on Virat Kohli) के फॉर्म को लेकर भी अख्तर ने अपनी राय रखी और कहा कि "कोहली को जगाना है तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच करा दो. भारतीय खिलाड़ी जब भी फॉर्म में नहीं होते हैं औऱ पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हैं तो जाग जाते हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली अच्छी बल्लेबाजी करेंगे. वह एक महान बल्लेबाज है और किसी भी समय फॉर्म में आ सकता है". 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भी अपनी राय दी और कहा कि, "भारत और पाकिस्तान दोनों मेरे फेवरेट हैं. दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को मैच जीताने की क्षमता रखते हैं. मैं समझता हूं कि पाकिस्तान ने हाल के समय में अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में चाहूंगा कि यह मैच पाकिस्तान की टीम जीते लेकिन मुकाबला 50-50 का होने वाला है."

Shoaib Akhtar ने इसके अलावा युवा यशस्वी जायसवाल (Shoaib Akhtar  on Yashasvi Jaiswal) पर भी अपनी राय दी और उन्हें बेहतरीन टैलेंट करार दिया. अख्तर ने जायसवाल को लेकर कहा "बहुत मजेदार खिलाड़ी है. उसने मुश्किल हालात में ऑस्ट्रेलिया में रन किए हैं. उसके लिए हैट्स ऑफ..कमाल का टैलेंट है. मैं चाहूंगा कि, जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए ओपनिंग करें."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com