
IND vs AUS: ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की बल्ले से लगातार नाकामी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे समय जब वर्ल्डकप-2019 (ICC World Cup 2019) को करीब ढाई माह का समय ही बचा है, बाएं हाथ के धमाकेदार बल्लेबाज धवन का फॉर्म भारत की उम्मीदों को प्रभावित कर सकता है. ऐसी बात नहीं है कि धवन गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पा रहे, लेकिन वे बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे. इस दौरान कई बार उन्होंने विकेट पर सेट हुए बिना जोखिम भरा शॉट खेलकर विकेट गंवाया है. एशिया कप के बाद से धवन के फॉर्म में आई यह गिरावट हैरान करने वाली है. साथी खिलाड़ियों में 'गब्बर' के नाम से पॉपुलर धवन पिछली 15 पारियों में दो अर्धशतक की मदद से महज 376 रन ही बना पाए हैं, इस दौरान उनका औसत 26.85 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया टीम के भारत दौरे (India vs Australia) में भी धवन अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला (3rd ODI) शुक्रवार को खेला जाएगा.
एमएस धोनी ने इस काम से इंकार करके प्रशंसकों का जीत लिया दिल..
ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा दौरे में भी क्रिकेटप्रेमियों को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की धांसू पारी का इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में धवन को केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था, और वे 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसी तरह पहले वनडे में वे खाता भी नहीं खोल पाए और नागपुर के दूसरे वनडे में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वर्ल्डकप की प्लानिंग के लिहाज से धवन का फॉर्म में होना भारत के लिए बेहद जरूरी है. वे न केवल तेजी से रन बनाते हैं बल्कि बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण विपक्षी गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के लिए मुश्किल भी खड़ी करते हैं. क्या किसी तकनीकी खामी के कारण उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे, विशेषज्ञों के अनुसार धवन की परेशानी तकनीकी नहीं बल्कि माइंड सेट से जुड़ी हुई है.
मार्कस स्टोइनिस जब भी बनाते हैं 50+ का स्कोर, ऑस्ट्रेलिया टीम को हो जाता है 'टेंशन'
धवन (Shikhar Dhawan) की ही तरह दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेले पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा और विजय दहिया ने माना कि टीम इंडिया का यह ओपनर खराब दौर से गुजर रहा है लेकिन इन दोनों ने उम्मीद जताई कि एक बड़ी पारी धवन के बल्ले से निकलते ही सब कुछ बदल जाएगा. विजय दहिया के अनुसार, धवन बहुत तेजी से स्कोर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, अपने इस माइंडसेट के कारण वे आउट हो रहे हैं.
IND vs AUS 3rd ODI: होमग्राउंड पर MS धोनी हासिल कर सकते हैं यह बड़ी उपलब्धि...
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता की भी राय इसी तरह की है. उन्होंने भी कहा, धवन (Shikhar Dhawan) की समस्या तकनीकी नहीं मनस्थिति से जुड़ी है. नागपुर के वनडे मैच में वे सेट हो गए थे. वे सेफ शॉट लगाते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते थे लेकिन उन्होंने जोखिमभरा शॉट लगाने का जोखिम उठाकर विकेट गंवा दिया.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के बाद यह बोले विराट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं