विज्ञापन

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने सुनील नरेन का गुरुर किया चकनाचूर, CSK vs PBKS मैच में बना डाले 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Yuzvendra Chahal, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, 49th Match: सीएसके के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में चार विकेट चटकाते हुए चार बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की, जो इस प्रकार है-

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने सुनील नरेन का गुरुर किया चकनाचूर, CSK vs PBKS मैच में बना डाले 4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, 49th Match: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला बीते कल (30 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां पंजाब की टीम दो गेंद शेष रहते चार विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जरुर पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया. मगर युजवेंद्र चहल के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है. सीएसके के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 10.70 की इकोनॉमी से 32 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है- 

पंजाब के लिए हैट्रिक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने चहल 

बीते कल चहल ने अपनी टीम के लिए 19वें ओवर में कुल चार विकेट चटकाए. आखिर के तीन गेंदों पर उन्होंने तीन सफलता प्राप्त की. जिसके साथ ही वह आईपीएल में पंजाब की तरफ से शिरकत करते हुए हैट्रिक लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि केवल युवराज सिंह, अक्षर पटेल और सैम कुर्रन के नाम दर्ज थी, लेकिन बीते कल तीन गेंदों पर लगातार तीन सफलता प्राप्त करने के बाद वह भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

पंजाब के लिए हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी 

2 बार - युवराज सिंह 
1 बार - अक्षर पटेल 
1 बार - सैम कुर्रन 
1 बार - युजवेंद्र चहल

आईपीएल में एक से अधिक बार हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने चहल 

यही नहीं युजवेंद्र चहल आईपीएल में एक से अधिक बार हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि केवल अमित मिश्रा और युवराज सिंह के नाम दर्ज थी. मगर मगर कल के मुकाबले के बाद वह भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

एक से अधिक बार आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज 

3 बार - अमित मिश्रा 
2 बार - युवराज सिंह 
2 बार - युजवेंद्र चहल

एक ओवर में चार विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी 

चहल आईपीएल में शिरकत करते हुए एक मैच के एक ओवर में चार विकेट हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले अमित मिश्रा, आंद्रे रसेल और स्वयं चहल यह उपलब्धि हासिल चुके थे. 

अमिट मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद) - बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया - पुणे - 2013
युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) - बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स - ब्रेबोर्न - 2022
आंद्रे रसेल (कोलकाता नाईट राइडर्स) - बनाम गुजरात टाइटंस - नवी मुंबई - 2022
युजवेंद्र चहल (पंजाब किंग्स) - बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - चेन्नई - 2025

आईपीएल में सर्वाधिक बार चार से अधिक विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी 

युजवेंद्र चहल आईपीएल के एक मुकाबले में सर्वाधिक बार चार से अधिक विकेट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन को पछाड़ा है. नरेन ने एक मुकाबले में अबतक आठ बार चार या चार से अधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया है. वहीं चहल के नाम यह उपलब्धि अब नौ बार हो गई है. 

9 बार - युजवेंद्र चहल
8 बार - सुनील नरेन
7 बार - लसिथ मलिंगा
6 बार - कगिसो रबाडा

यह भी पढ़ें- 'उसी से पूछना...', धोनी ने युवराज सिंह को अपनी शादी में क्यों नहीं बुलाया? VIDEO
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: