
Asian Games Shikhar Dhawan: एशियाई खेलों के लिये भारतीय पुरूष टीम का ऐलान हो गया है. बता दें कि एशियाई खेले में क्रिकेट टूर्नामेंट 19 से 28 सितंबर तक खेली जायेंगी. ऐसे में बीसीसीआई ने ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जो विश्व कप की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई द्वारा एशियाई खेलों के लिये चुने गए खिलाड़ियों में शिखर धवन का नाम नहीं हैं जो फैन्स को चौंका रहा है. दरअसल, उम्मीद यही थी कि धवन को भारतीय बी टीम की कप्तानी दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. एशियाई खेलों के लिये चुने गए भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया गया है.
I thought Shikhar Dhawan was Gonna lead. But maybe it's time for New Blood.
— Abhay 🇮🇳 (@abhaysrivastavv) July 14, 2023
तो क्या विश्व कप की टीम में शामिल होने के खुले हैं दरवाजे
एशियाई खेलों के लिये टीम चुनने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही कहा था कि शे़ड्यूल ओवरलैप होने के कारण ऐसे खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो विश्व कप की टीम का हिस्सा लगभग नहीं होंगे. ऐसे में धवन का एशियाई खेलों टीम में न चुनना इस बात की ओर इशारा है कि उनके नाम का विचार विश्व कप की टीम के लिए भी किया जा सकता है. हालांकि ऐसा होना न के बराबर है. क्योंकि टीम इंडिया के पास शुभमन गिल और जायसवाल जैसे ओपनर बल्लेबाज हैं जो रोहित के साथ ओपनिंग करने के लिए बिल्कुल तैयार बैठे हैं. विकल्प ओपनर के तौर पर जायसवाल को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है.
तो क्या खत्म हो गया धवन का करियर
एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में धवन को शामिल न करके बीसीसीआई ने दिग्गज क्रिकेटर के करियर को लेकर बड़ा इशारा कर दिया है. यानी अब धवन 'भारत ए टीम' ही नहीं बल्कि अब 'बी टीम' के लिए भी टीम मैनेजमेंट की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं. भारत के गब्बर इस समय भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेंट से बाहर हैं. धवन ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच सितंबर 2018 में खेला था तो वहीं वनडे मैच दिसंबर 2022 में खेला था. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में वह आखिरी बार जुलाई 2021 में खेले थे.
धवन का अबतक का करियर
धवन ने अबतक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2315 रन बनाए हैं तो वहीं, वनडे में 167 मैच खेले हैं. वनडे में धवन के नाम 6793 रन दर्ज है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में धवन ने अपने करियर में अबतक 68 मैच खेले हैं और कुल 1759 रन बना पाने में सफल रहे हैं. टेस्ट में धवन के नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. वनडे में धवन ने 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा टी-20 में धवन के नाम 11 अर्धशतक दर्ज है.
फैन्स खफा
सोशल मीडिया पर फैन्स धवन के टीम में न चुने जाने पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. फैन्स बीसीसीआई से खफा हैं. फैन्स का मानना है कि धवन अभी भी भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं और उनका कम से कम एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में होना चाहिए था. बता दें कि एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.
Shikhar Dhawan??? 🥲 BCCI Politics #BCCI #shikhardhawan https://t.co/quB6KW916w
— Sanu Panjiyara (@PanjiyaraSanu) July 14, 2023
Shikhar Dhawan??? He also Deserve Respect
— Shreesh Dubey (@shreeshdubey1) July 14, 2023
Very sad for Shikhar Dhawan 💔💔💔
— Dhivakar G (@Dhivakar_25) July 14, 2023
He has not selected for #AsianGames #ShikharDhawan #India pic.twitter.com/IoPJ2GzyTW
BCCI has not only announced Asian games squad but also has given a sort of statement that Shikhar Dhawan is no more in plan!
— Not So Funny Aadi (@NotSoFunnyAadi) July 14, 2023
Few expected names that are missing from Asian Games squad -
— Nilesh G (@oye_nilesh) July 14, 2023
Men's Squad -
Shikhar Dhawan, Bhuvi, Nitish Rana, V Chakravarthy, Krunal Pandya, Harshit Rana, Khaleel Ahmed!
Women's squad -
Renuka Singh, Radha Yadav, Shreyanka Patil, Yastika Bhatia, Shikha Pandey!#AsianGames pic.twitter.com/LOTXsTjNIx
टीम इंडिया इस प्रकार हैं. ...
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे , प्रभसिमरन सिंह
स्टैंडबाय : यश ठाकुर , साइ किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साइ सुदर्शन
--- ये भी पढ़ें ---
* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं