
- धवन ने जोरावर की मदद करने के क्रम साथ में की ड्राइंग
- सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
- लॉकडाउन में घर में परिवार संग बिता रहे हैं समय
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सारा दिन घर पर रहना पड़ रहा है. घर पर रहकर धवन अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. खासकर अपने बेटे जोरावर के साथ धवन काफी मस्ती करते हुए भी देखे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो धवन ने जोरावर के साथ शेयर की है, जिसमें वो उनके साथ खेलते हुए या फिर डांस करते हुए नजर आए हैं. अब धवन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने बेटे जोरावर की ड्राइंग (Drawing) करने में मदद कर रहे हैं. शिखर ने तस्वीर शेयर कर लिखा है कि, बैटिंग में जितना फोकस लगाता पड़ता है फससे 10 गुणा ज्यादा फोकस इसकी ड्राइंग बनाने में लग गई, दिमाग की नसे बाहर निकल आई.' बता दें कि तस्वीर में धवन काफी फोकस के साथ ड्राइंग करते दिख रहे हैं और साथ ही चेहरे पर सिकन भी साफ झलक रही है. गौरतलब है कि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान धवन फील्डिंग करने के क्रम में कंधे पर चोट लगा बैठे थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना था. अभी हाल ही में खेले गए डीवाई पाटिल टी-20 कप के दौरान उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की.
धवन का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी भारतीय टीम में किया गया था लेकिन दुर्भाग्य से कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण सीरीज को रद्द करना पड़ा था. वहीं, COVID-19 के कारण आईपीएल (IPL 2020) को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 16116 हो गई है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं