गॉल टेस्ट के दौरान शॉट लगाते शिखर धवन
नई दिल्ली:
श्रीलंका में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन बाक़ी बचे हुए दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। धवन के दाहिने हाथ में हेयरलाइन फ़्रैक्चर है।
माना जा रहा है कि ये चोट गॉल टेस्ट के दौरान लगी थी। इस चोट से उबरने के लिए उन्हें चार से छह हफ़्तों का समय लग सकता है। ऐसे में उनका सीरीज़ खेलना मुमकिन नहीं है। ग़ौरतलब है कि इससे पहले मुरली विजय भी अनफ़िट घोषित हो चुके हैं। ऐसे में टीम को ओपनिंग पर फ़ैसला लेना होगा।
पहले ही मुरली विजय की फिटनेस से परेशान कप्तान विराट कोहली के लिए यह खबर परेशान करने वाली है। पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले शिखर के बाहर होने से जहां एक ओर ओपनिंग की जिम्मेदारी का सवाल खडा हो गया है, वहीं दूसरी ओर खराब फार्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के लिए यह खबर वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि अब उनका अंतिम एकादश में खेलना लगभग तय है।
माना जा रहा है कि ये चोट गॉल टेस्ट के दौरान लगी थी। इस चोट से उबरने के लिए उन्हें चार से छह हफ़्तों का समय लग सकता है। ऐसे में उनका सीरीज़ खेलना मुमकिन नहीं है। ग़ौरतलब है कि इससे पहले मुरली विजय भी अनफ़िट घोषित हो चुके हैं। ऐसे में टीम को ओपनिंग पर फ़ैसला लेना होगा।
पहले ही मुरली विजय की फिटनेस से परेशान कप्तान विराट कोहली के लिए यह खबर परेशान करने वाली है। पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले शिखर के बाहर होने से जहां एक ओर ओपनिंग की जिम्मेदारी का सवाल खडा हो गया है, वहीं दूसरी ओर खराब फार्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के लिए यह खबर वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि अब उनका अंतिम एकादश में खेलना लगभग तय है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं