
शिखर धवन (फाइल फोटो)
चेन्नई:
श्रीलंका दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली के 'नियंत्रित और आक्रामक' तेवरों से पूरी टीम प्रभावित है। इससे खिलाड़ियों को मैदान पर अधिक आक्रामक होने के लिए प्रेरणा मिलती है।
धवन ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पूर्व कहा, 'वास्तव में कोहली मैदान में नियंत्रित और आक्रामक रहता है और इससे सभी खिलाड़ियों में आक्रामकता आती है और हम भी विरोधी टीम के प्रति अधिक आक्रामक हो जाते हैं।'
गौरतलब है कि धवन और कोहली लंबे समय से मित्र हैं और दिल्ली के लिए साथ-साथ रणजी ट्राफी में खेलते रहे हैं। दोस्ती के बारे में पूछ जाने पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'हम अब भी पहले की तरह हैं। ऐसा नहीं है कि कुछ बदल गया है। यह अच्छा है कि मेरे कप्तान की मुझसे कुछ उम्मीदें हैं और मुझे विश्वास है कि मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करूंगा।'
श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बारे में धवन ने कहा कि यह एक अच्छी सीरीज होगी। उनकी टीम भी युवा है और हमारी टेस्ट टीम भी अभी परिपक्व नहीं है। इसलिए अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी।
धवन ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पूर्व कहा, 'वास्तव में कोहली मैदान में नियंत्रित और आक्रामक रहता है और इससे सभी खिलाड़ियों में आक्रामकता आती है और हम भी विरोधी टीम के प्रति अधिक आक्रामक हो जाते हैं।'
गौरतलब है कि धवन और कोहली लंबे समय से मित्र हैं और दिल्ली के लिए साथ-साथ रणजी ट्राफी में खेलते रहे हैं। दोस्ती के बारे में पूछ जाने पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'हम अब भी पहले की तरह हैं। ऐसा नहीं है कि कुछ बदल गया है। यह अच्छा है कि मेरे कप्तान की मुझसे कुछ उम्मीदें हैं और मुझे विश्वास है कि मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करूंगा।'
श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बारे में धवन ने कहा कि यह एक अच्छी सीरीज होगी। उनकी टीम भी युवा है और हमारी टेस्ट टीम भी अभी परिपक्व नहीं है। इसलिए अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीलंका-भारत क्रिकेट सीरीज, विराट कोहली, शिखर धवन, बल्लेबाज शिखर धवन, टीम इंडिया, क्रिकेट, Srilanka-india Cricket Series, Sri Lanka-india Cricket Series, Virat Kohli, Shikhar Dhawan, Batsman Shikhar Dhawan, Team India