
शारदूल ठाकुर की आरती उतारतीं उनकी मां
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं, तो उनका बहुत ही जोरदार स्वागत हो रहा है. वीरवार को जब विजयी कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने घर लौटे, तो उनके रिश्तेदारों और कॉलोनी के लोगों ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया. टी.नटराजन (T.Natarajan) के स्वागत ने तो सभी को हैरान कर दिया, तो अब एक और सदस्य शारदूल ठाकुर (Shardul Thakuk) जब पालघर में अपने गांव पहुंचे, तो उनका भी स्वागत बहुत जोश के साथ किया गया. और इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे. शारदूल ठाकुर (Shardul Thakur) का गांव माहिम केलवा, पालघर में मुंबई से करीब 90 किमी. दूर पड़ता है. और शारदूल ठाकुर अपने करियर के शुरुआती दिनों में सालों तक ट्रेन से तीन घंटे का सफर तय करके बोरीवली जाते थे, जिससे वह अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेल सकें.
Welcome of Shardul Thakur at his home
— fcbsagarrrr• (@sagarssshinde) January 21, 2021
Palghar, Mumbai pic.twitter.com/ffgwleeePw
शारदूल ठाकुर का शुक्रवार सुबह जैसे ही घर पहुंचे, तो उनके पड़ोसियों ने बहुत ही जोश और नारों के साथ उनका स्वागत किया. जैसे ही शारदूल ठाकुर घर के दरवाजे पर पहुंचे, तो उनकी मां ने तिलक लगाकर और आरती के साथ बेटे का स्वागत किया, तो शारदूल के पिता ने उन्हें गले लगा लिया.
Welcome back @imShard#IndiavsAustraliapic.twitter.com/BXS8AZ8g3n
— RAMESH POWAR (@imrameshpowar) January 22, 2021
शारदूल घर से थोड़ी दूर कार से उतरकर घर की ओर बढ़े, तो उनके पड़ोसियों और यार-दोस्तों ने टीम इंडिया के जीत के हीरो का मोबाइल से वीडियो बनाने शुरू कर दिए. ये सभी लोग भारत मात की जय के नारे लगा रहे थे. शारदूल ने चश्मा पहना हुआ था और वह चेहरे पर कोविड-19 मास्क लगाए हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जो नायक उभरकर सामने आए, उसमें शारदूल ठाकुर एक रहे. गाबा टेस्ट में शारदूल ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार सहित मैच में कुल सात विकेट चटकाए. वहीं, शारदूल ने सबसे ज्यादा हैरान किया अपनी बल्लेबाजी से. शारदूल ने पहली पारी में बेहतरीन 67 रन की पारी खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की और मेजबानों की पहली पारी की बढ़त को उम्मीद से बहुत ही ज्यादा कम सिर्फ 33 रन तक ही सीमित कर दिया.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.