एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की फाइल फोटो
मुंबई:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार एक बार फिर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में अपनी पावर दिखा दी है। अध्यक्ष पद के चुनाव में उन्होंने क्रिकेट फर्स्ट के विजय पाटिल को 27 वोटों से शिकस्त दी।
अध्यक्ष पद के लिए उन्होंने 172 वोट हासिल किए जबकि उनके प्रतिद्वंदी विजय पाटिल को 145 वोट मिले। एमसीए चुनावों में पवार और बाल महाडलकर ग्रुप ने 6 में से 5 सीटों पर जीत हासिल कर अपना दबदबा साबित कर दिया। उपाध्यक्ष पद पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर और बीजेपी विधायक आशीष शेलार चुने गये।
जीत के बाद एनडीटीवी से बातचीत में वेंगसरकर ने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता मुंबई को क्रिकेट में उसका गौरव दिलाना है।' हालांकि बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष रवि सावंत को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। शरद पवार ने अपने साथियों को बधाई देने के साथ ये भी कहा, 'गढ़ आया पर सिंह गया।'
शिवसेना के समर्थन से खड़े क्रिकेट फर्स्ट को सिर्फ संयुक्त सचिव का पद मिला, जहां उमेश खानविलकर ने जीत दर्ज की। पवार इससे पहले 2001 से 2010 तक लगातार दस साल तक एमसीए के अध्यक्ष रहे थे। उन्हें 2012 में सर्वसम्मति से फिर से अध्यक्ष चुना गया था।
अध्यक्ष पद के लिए उन्होंने 172 वोट हासिल किए जबकि उनके प्रतिद्वंदी विजय पाटिल को 145 वोट मिले। एमसीए चुनावों में पवार और बाल महाडलकर ग्रुप ने 6 में से 5 सीटों पर जीत हासिल कर अपना दबदबा साबित कर दिया। उपाध्यक्ष पद पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर और बीजेपी विधायक आशीष शेलार चुने गये।
जीत के बाद एनडीटीवी से बातचीत में वेंगसरकर ने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता मुंबई को क्रिकेट में उसका गौरव दिलाना है।' हालांकि बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष रवि सावंत को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। शरद पवार ने अपने साथियों को बधाई देने के साथ ये भी कहा, 'गढ़ आया पर सिंह गया।'
शिवसेना के समर्थन से खड़े क्रिकेट फर्स्ट को सिर्फ संयुक्त सचिव का पद मिला, जहां उमेश खानविलकर ने जीत दर्ज की। पवार इससे पहले 2001 से 2010 तक लगातार दस साल तक एमसीए के अध्यक्ष रहे थे। उन्हें 2012 में सर्वसम्मति से फिर से अध्यक्ष चुना गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शरद पवार, मुंबई क्रिकेट संघ, एमसीए अध्यक्ष, एमसीए चुनाव, दिलीप वेंगसरकर, एमसीए उपाध्यक्ष, Sharad Pawar, Mumbai Cricket Association, MCA President, MCA Election, MCA Vice-president, Dilip Vengsarkar