विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2017

The Ashes: एशेज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को देख भड़के दिग्गज क्रिकेटर, बोले- बेवकूफों ने चुनी है टीम

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर 23 नवंबर से इंग्लैंड के साथ होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है

The Ashes: एशेज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को देख भड़के दिग्गज क्रिकेटर, बोले- बेवकूफों ने चुनी है टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम (फाइल फोटो)
ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर 23 नवंबर से इंग्लैंड के साथ होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. 32 वर्षीय विकेटकीपर टिम पेन की सात साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. पेन के टीम में चुने जाने पर कई ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने एशेज के लिए चुनी गई टीम की जमकर आलोचना की और कहा कि चयनकर्ताओं ने अच्छी टीम नहीं चुनी है. दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने टीम देखने के बाद कहा दिया कि इंग्लैंड की जीत तय है. वहीं उनके साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट मैक्गिल ने टिम पेन के चयन को अनुचित ठहराते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने मूर्खों वाला फैसला लिया है. पीटर नेविल के टीम में नहीं चुने जाने पर उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म के कारण आपने उनका चयन नहीं किया, आप अपने दिन भी याद कर लेते तो अच्छा होता.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के खेल के प्रति समर्पण भाव को देखकर फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कही यह बात

तस्मानिया के लिए खेलने वाले पेन ने आस्ट्रेलिया के अपना आखरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था. टीम में 34 वर्षीय बल्लेबाज शॉन मार्श को भी जगह दी गई है. सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ की जगह 24 वर्षीय विकेटकीपर कैमरन बैंक्रॉफ्ट को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए अबतक महज एक टी-20 मैच ही खेला है. तेज गेंदबाज चैड शेयर्स और जैक्सन बर्ड को भी टीम में शामिल किया गया है.इस संटिम पेन के हवाले से बताया, ‘मैं थोड़ा हैरान था. मैंने पहला मैच सात साल पहले खेला था और ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं फिर से अपना पहला मैच खेलने जा रहा हूं. टीम में धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर मैथ्यू वेड को भी शामिल नहीं किया गया.’
 VIDEO: पैर भी बांध दिए जाएं तो भी विराट कोहली रन बनाएंगे : सुनील गावस्कर
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकार्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘हमें टीम चुनने में काफी समय लगा क्योंकि दावेदारों की संख्या अधिक थी. हमने टीम का चयन करने के लिए प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाया है, हम साधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं देना चाहते थे.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com