विज्ञापन

PAK vs SA: बाबर-रिजवान नहीं, ये खिलाड़ी है पाकिस्तान टीम का दूसरा शाहिद अफरीदी, लाला ने बताया नाम

Shahid Afridi on Next Afridi of Pakistan Cricket: अपने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने की वजह से शाहिद अफरीदी को बूम-बूम अफरीदी के नाम से भी जाना जाता है

PAK vs SA: बाबर-रिजवान नहीं, ये खिलाड़ी है पाकिस्तान टीम का दूसरा शाहिद अफरीदी, लाला ने बताया नाम
Shahid Afridi on Next Afridi of Pakistan Cricket

Shahid Afridi Picks Saim Ayub as Next Afridi: पाकिस्तानी क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के जियो पॉडकास्ट रैपिड फायर रॉउंड में सैम अयूब की तारीफ करते हुए उन्हें पाकिस्तान का अगला शाहिद अफरीदी बताया है. अब ये बयान पाकिस्तानी क्रिकेट जगत में हलचल पैदा कर रही है और सैम अयूब को एक नई पहचान भी दी है.

शाहिद अफरीदी ने सैम अयूब को लेकर कहा

शाहिद अफरीदी ने सैम अयूब को लेकर कहा, "उसमे वो सब कुछ है जो एक शानदार क्रिकेटर में होना चाहिए. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार है. इसलिए मैं उन्हें पाकिस्तान का अगला शाहिद अफरीदी मानता हूं".

सैम अयूब कौन हैं?

सैम अयूब एक युवा और प्रतिभाशाली पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्हें शाहिद अफरीदी की तरह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी माना जाता है. अपनी कम उम्र में ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई शानदार प्रदर्शन किए हैं और अब उनकी नजरें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पकड़ बनाने पर टिकी हुई हैं. सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेला है और अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. अब तक अयूब ने 6 टेस्ट, 6 वनडे और 26 टी20ई मुकाबले का हिस्सा रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com