विज्ञापन

शाहिद अफरीदी ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, गेंदबाजी करने से खौफ खाते थे लाला

Shahid Afridi on Most Dangerous Batsman of World Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है.

शाहिद अफरीदी ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, गेंदबाजी करने से खौफ खाते थे लाला
Shahid Afridi on Most Dangerous Batsman of World Cricket

Shahid Afridi on Most Dangerous Batsman of World Cricket: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपने क्रिकेट करियर का सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया. अफरीदी (Shahid Afridi on Brian Lara) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब लारा क्रीज पर टिक जाते थे तो उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल हो जाता था. अफरीदी ने कहा, "लारा जब क्रीज पर जम जाते थे, तो उनके बल्ले को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता था. उनकी तकनीक और फुटवर्क शानदार थी और वो गेंदबाजों के खिलाफ मानसिक दबाव बनाना जानते थे और अपनी रन बनाने की कला से किसी भी गेंदबाज को परेशान कर सकते थे. उनकी ताकत और टाइमिंग इतनी बेहतरीन थी कि गेंदबाजों के लिए कोई प्लानिंग काम नहीं करती थी.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Team India Squad for ICC Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy Schedule 2025) की वापसी हुई है. इसका आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है. मेजबान देश और गत विजेता के रूप में, पाकिस्तान अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी. दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम तीन ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

 भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com