डिज़्नी+ हॉटस्टार लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मनोरंजन के नए मानदंड स्थापित कर रहा है. इसने कोल्ड प्ले के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत भारत के दर्शक उनके प्रतिष्ठित Music of the Spheres World Tour का लाइव प्रसारण देख सकेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर अहमदाबाद के सबसे बड़े स्टेडियम में होने वाला यह ऐतिहासिक कॉन्सर्ट डिज़्नी+ हॉटस्टार के माध्यम से भारत भर के दर्शकों तक पहुंचेगा, और इस तरह यह मंच भविष्य के मनोरंजन अनुभवों को फिर से परिभाषित करेगा.
अपने अत्याधुनिक तकनीकी बुनियादी ढांचे और व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए, डिज़्नी+ हॉटस्टार इस लाइव परफॉर्मेंस को बेहतरीन गुणवत्ता में प्रसारित करेगा, जिससे दर्शक बैंड के हर प्रदर्शन की ऊर्जा का अनुभव कर सकेंगे. इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स को कोल्ड प्ले के बिहाइंड-द-सीन एक्सक्लूसिव कंटेंट भी देखने का अवसर मिलेगा, जो इस अनुभव को और भी खास बनाएगा.
इस साझेदारी पर संजोग गुप्ता, सीईओ, JioStar - Sports ने कहा, "डिज़्नी+ हॉटस्टार ने भारत में मनोरंजन और खेल की खपत में क्रांति ला दी है. हम अपने दर्शकों को बेजोड़ और इमर्सिव अनुभव प्रदान कर रहे हैं और कोल्ड प्ले के साथ यह साझेदारी यह सुनिश्चित करती है कि हम सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पूरे देश में पहुंचा सकें. हम अपनी तकनीकी क्षमताओं और व्यापक पहुंच का उपयोग करते हुए प्रीमियम मनोरंजन के लिए नई सीमाओं को पार कर रहे हैं."
कोल्ड प्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने भारतवासियों को संबोधित करते हुए कहा, "नमस्ते! हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारा अहमदाबाद शो 26 जनवरी को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगा. आप इसे कहीं से भी देख सकते हैं, और हम बेहद उत्साहित हैं कि हम भारत में अपने प्रशंसकों से जुड़ने वाले हैं. ढेर सारा प्यार!"
कोल्ड प्ले का Music of the Spheres World Tour एक ऐतिहासिक यात्रा है, जिसे अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला रॉक टूर माना जाता है. यह संगीत, स्थिरता और रचनात्मकता का एक बड़ा उत्सव है, जो लाइव संगीत की दुनिया में एक नया मानक स्थापित कर रहा है.
डिज़्नी+ हॉटस्टार के इस कदम से डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका भी नई दिशा में विकसित हो रही है, और इसे वैश्विक अनुभवों के गेटवे के रूप में देखा जा रहा है. ब्रांड्स इस इवेंट का लाभ कई तरीकों से उठा सकते हैं, जैसे कि प्रायोजन, फैन एंगेजमेंट, टिकट जीतने के अवसर, और विशेष ऑफर. इस इमर्सिव म्यूजिकल इवेंट के माध्यम से वे अपने दर्शकों के साथ गहरे और व्यक्तिगत रिश्ते बना सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं