पाकिस्तान के पूर्व 'दागी' कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने दावा किया है कि 2010 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण (Spot-fixing scandal) में पांच साल के प्रतिबंध की सजा काटने के बावजूद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)ने 2016 वर्ल्ड T20 के लिए पाकिस्तानी टीम में उनकी वापसी का रास्ता रोका था. बट ने कहा कि 2015 में प्रतिबंध पूरा करने के बाद घरेलू क्रिकेट से जुड़कर वह भारत में हुई वर्ल्ड T20 चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाने के करीब थे लेकिन अफरीदी ने मेरे चयन का विरोध किया.उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उसने (शाहिद अफरीदी ने) ऐसा क्यों किया लेकिन मैंने इस बारे में उससे बात नहीं की. मुझे लगा कि यह सही नहीं होगा, लेकिन मुझे यह पता है कि वकार और फ्लॉवर ने मुझे कहा कि मैं वर्ल्डकप खेल रहा हूं.'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारत के घरेलू क्रिकेट ढांचे को सराहा, कही यह बात...
बट (Salman Butt) ने मंगलवार रात जीटीवी समाचार चैनल के शो जीस्पोर्ट्स पर कहा, ‘पाकिस्तानी टीम के तत्कालीन मुख्य कोच वकार यूनुस और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लॉवर ने मुझे नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) बुलाया और मेरी फिटनेस देखने के लिए वे मुझे नेट्स पर ले गए.'बट ने कहा, ‘वकार भाई ने मुझसे पूछा कि क्या मैं पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलने को लेकर मानसिक रूप से तैयार हूं और मैंने कहा-हां, ऐसा है.'34 साल के बट ने कहा कि पाकिस्तान टीम में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो रहा था लेकिन तत्कालीन कप्तान अफरीदी इस रास्ते में अड़चन बन गए. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उसने (शाहिद अफरीदी ने) ऐसा क्यों किया लेकिन मैंने इस बारे में उससे बात नहीं की. मुझे लगा कि यह सही नहीं होगा, लेकिन मुझे यह पता है कि वकार और फ्लॉवर ने मुझे कहा कि मैं वर्ल्डकप खेल रहा हूं और इसके बाद अफरीदी ने रास्ता रोक दिया.'
पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर सलमान बट ने शाहिद अफरीदी से मांगी माफी
भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और इसके बाद अफरीदी और वकार को इस्तीफा देने को बाध्य होना पड़ा. टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहे बट (Salman Butt) ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी को प्रतिबंध से लौट रहे किसी अन्य खिलाड़ी के भविष्य पर फैसला करने की स्वीकृति मिलनी चाहिए.
वीडियो: अफरीदी बोले, पाकिस्तान से ज्यादा प्यार भारत में मिला
गौरतलब है कि बट (Salman Butt) और टीम के उनके साथियों, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को अगस्त 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा गया था. तब लार्ड्स के पहले टेस्ट में हार के बाद अफरीदी के हटने पर बट को टेस्ट कप्तान बनाया गया था. 34 साल के सलमान बट ने पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 78 वनडे और 24टी20 मैच खेले. टेस्ट मैचों में उन्होंने 30.46के औसत से 1889 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 10 अर्धशतक हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 36.82 के औसत से 2725 रन बनाए जिसमें आठ शतक हैं. टी20 इंटरनेशनल में बट 28.33 के औसत से अब तक 595 रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं