विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

नेशनल लीग में खेल सकेंगे नौकरानी के उत्पीड़न के आरोपी क्रिकेटर शहादत हुसैन

नेशनल लीग में खेल सकेंगे नौकरानी के उत्पीड़न के आरोपी क्रिकेटर शहादत हुसैन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन (फाइल फोटो : AFP)
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने साफ किया है कि नाबालिग नौकरानी का कथित उत्पीड़न करने के आरोपी तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को नेशनल लीग में खेलने से नहीं रोका जाएगा। बीसीबी ने यह भी कहा है कि उसका शहादत के मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत और उनकी पत्नी पर उनके घर में काम करने वाली 11 साल की नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप है। 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम डॉट' के अनुसार शहादत और उनकी पत्नी आरोप लगने के बाद से ही फरार हैं।

छह सितम्बर को इस मामले में केस दर्ज होने के बाद बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामउद्दीन चौधरी ने इस पूरी घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और कहा कि बोर्ड इस मामले में शहादत के आरोपी होने के कारण शर्मिदा है।

बोर्ड के निर्देशक और अनुशासन समिति के अध्यक्ष शेख सोहेल ने गुरुवार को बाद में इस मामले पर बोर्ड के रुख को मंजूरी दी।

उन्होंने कहा, "बीसीबी का इसमें कोई लेना-देना नहीं है। हम इस मामले में शामिल नहीं हैं। यह एक नागरिक मुद्दा है और इसके लिए कानून है, वह इसके बारे में फैसला ले सकते हैं।"

सोहेल ने कहा कि हालांकि इस कारण शहादत हुसैन को 18 सितम्बर से शुरू हो रही नेशनल लीग में खेलने से नहीं रोका जा सकता।

जब उनसे पूछा गया कि यदि टूर्नामेंट के दौरान शहादत को गिरफ्तार कर लिया जाता है, तो क्या होगा? इस पर सोहेल ने कहा, "जहां तक मुझे पता है अभी तक उनके लिए कोई गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं हुआ है, आगे देखते हैं कि कानून क्या कहता है?"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, बीसीबी, शहादत हुसैन, क्रिकेट, तेज गेंदबाज, Bangladesh Cricket Board, BCB, Shahadat Hossain, Cricket, Fast Bowlers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com