भारत और दक्षिण-अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्वकप के रोमांचक पूल-बी के मैच से जुड़े 770,000 ट्वीट किए गए। यह मैच भारत ने 130 रनों से जीतकर विश्वकप इतिहास में दक्षिण-अफ्रीका पर पहली बार विजय हासिल की। भारत की ओर से शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर सबसे अधिक व्यक्तिगत ट्वीट किए गए, जबकि दक्षिण-अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी रहे।
धवन को इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। धवन ने जैसे ही 122 गेंदों पर शतक पूरा किया, उन्हें बधाई देने के लिए ट्वीट का तांता लग गया। इसी तरह जब धवन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, तब भी उनके चाहने और जानने वालों की ओर से ट्वीट का तांता लग गया। भारतीय टीम की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और अजिंक्य रहाणे दूसरे सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे। रहाणे ने इस मैच में 79 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 300 रनों के पार पहुंचने में मदद की थी।
प्रशंसकों ने इस मैच में धौनी की आक्रामक कप्तानी को लेकर खूब ट्वीट किए। मैदान में खिलाड़ियों के प्लेसमेंट को लेकर भी कई सारे ट्वीट आए, जिसमें धौनी की कप्तानी की तारीफ की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं