Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में दो स्पिनर को नहीं खिलाने की गलती की, जिसमें उन्हें आठ विकेट की शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।
तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम चयन उनके लिए ‘मुश्किल’ ही रहेगा।
यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मार्च से यहां शुरू हो रहे टेस्ट में दो स्पिनर को उतारेगी तो आर्थर ने कहा, ‘‘यह सवाल दिलचस्प होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विकेट को देखते हुए बाद में यह समझ आना कि आप उसमें दो स्पिनर चाहते थे, हालांकि हमारे तेज गेंदबाजों ने ज्यादातर विकेट झटके। हमें इस मैच से स्पिन से ज्यादा फायदा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि जेम्स पैटिनसन शानदार था, इसलिए यह मुश्किल भरा होगा।’’
आर्थर ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ कहा कि दूसरे टेस्ट के लिए गेंदबाजी आक्रमण के बारे में वे सुनिश्चित नहीं हैं। अगर उनकी टीम एक से ज्यादा स्पिनर उतारने का फैसला करती है तो जेवियर डोहर्टी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरा स्पिन विकल्प है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, ऑस्ट्रेलिया, भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज 2013, मिती आर्थर, Miki Arther, India, Australia, India Australia Cricket Series 2013