विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2012

सहवाग ने कहा, गेंदबाजों ने दिलाई जीत

मुंबई: दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियन्स पर सात विकेट से जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठाया।

सहवाग ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन भूमिका निभाई। पिच से गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल रही थी और हमारे गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया।’’ डेयरडेविल्स के कप्तान से जब पूछा गया कि उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को दूसरे छोर से नई गेंद क्यों सौंपी, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता था कि स्पिन उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों (डेवी जैकब्स और रिचर्ड लेवी) की कमजोरी है।’’

मुंबई इंडियन्स के कप्तान हरभजन सिंह ने कहा कि इस तरह के विकेट पर 140 या 150 रन का योग अच्छा होता।

उन्होंने कहा, ‘‘विकेट से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही थी और इसमें 140 से अधिक का स्कोर चुनौतीपूर्ण होता।’’ सहवाग ने हालांकि कहा कि यदि स्कोर 140 रन से अधिक होता तो उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अलग तरह का रवैया अपनाती। उन्होंने कहा, ‘‘यदि लक्ष्य अधिक होता तो हम पहले छह ओवरों में गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करते।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virender Sehwag, Sehwag On Victory, वीरेन्द्र सहवाग, जीत पर सहवाग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com