विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

IPL के बेहद रोमांचक मुकाबले में सहवाग ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

IPL के बेहद रोमांचक मुकाबले में सहवाग ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय
अहमदाबाद: किंग्स इलेवन पंजाब के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स पर जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। लेकिन उन्होंने विशेषकर शॉन मार्श और डेविड मिलर की जमकर तारीफ की।

मार्श ने 65 जबकि मिलर ने 54 रनों की पारी खेली, जिससे पंजाब की टीम पहले मैच को टाई कराने और फिर सुपर ओवर में 9 रन से जीतने में सफल रही।

सहवाग ने मैच के बाद कहा, ‘‘शानदार मैच। विपक्षी टीम ने जिस तरह की शुरुआत कि हमें लगा कि वे 200 से अधिक रन बनाएंगे लेकिन अंतिम ओवरों में गेंदबाजों ने उन्हें 191 रन पर रोककर अच्छ प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शॉन मार्श और डेविड मिलर ने इसके बाद शानदार बल्लेबाजी की। अंत में बायें हाथ के दो बल्लेबाजों अक्षर पटेल और मिचेल जॉनसन ने मैच टाई कराया।’’

सुपर ओवर में गेंदबाजी पर सहवाग ने कहा, ‘‘मिचेल जॉनसन हमारा सबसे अनुभवी गेंदबाज है और वह तेज गति से गेंद फेंकता है, इसलिए हमने उसे चुना और उसने हमारे इस फैसले को सही साबित किया।’’

दूसरी तरफ रॉयल्स के कप्तान शेन वॉटसन ने कहा, ‘‘मैं पहली बार सुपर ओवर में खेल रहा था। यह अच्छा अनुभव था लेकिन हमने अंतिम ओवरों में काफी रन लुटाए, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, Kings XI Punjab, Rajasthan Royals, Virendra Sehwag, Shen Watson