
Sean Williams announced retirement from T20 International Cricket: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. उससे पहले जिम्बाब्वे की टीम से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी सीन विलियम्स ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.
क्रिकबज की खबर के मुताबिक बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेले गए 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद यह फैसला लिया है. सीरीज के दौरान जिम्बाब्वे की टीम को 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. सीरीज के शुरुआती 4 मुकाबलों में बांग्लादेशी टीम को जीत मिली थी. वहीं आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम सांत्वना भरी जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी.
ZIMBABWEAN LEGEND SEAN WILLIAMS HAS ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM T20 CRICKET. pic.twitter.com/QcUv0Y4V3e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस सीरीज में विलियम्स ने शुरुआती पहले मैच और आखिरी मैच में शिरकत की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी ऑलराउंडर ने जरुर टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह अपनी टीम के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के एक अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उन्होंने (विलियम्स) टी20 से संन्यास लेने का फैसला लिया है. इससे संबंधित जानकारी उन्होंने बोर्ड के साथ-साथ अपने साथी खिलाड़ियों को भी दे दी है.
विलियम्स अपने टी20 करियर के दौरान जिम्बाब्वे के लिए कुल 81 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से126.38 की स्ट्राइक रेट से 1691 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 48 सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तानियों से भी घटिया फील्डिंग, धोनी के लाडले ने जो किया, उसे देख पूरी दुनिया हुई हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं