
Josh Englis hystoric record century: रिकॉर्डों का दौर है. कुछ भी हो सकता है. वह हो रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ. इस बार बड़ा धमाका कर डाला है ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh English's record century) ने स्कॉटलैंड को आइना दिखाते हुए इडिनबर्ग में दूसरे टी20 में धमाकेदार रिकॉर्ड शतक जड़कर कंगारू बल्लेबाजों में सबसे तेज टी2- शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में नंबर एक पायदान पर पहुंचा दिया है. हालांकि, इससे पहले भी जोश इंग्लिश टी20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन तब वह संयुक्त रूप से पायदान पूर्व कप्तान एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के साथ साझा कर रहे थे.
- 100 runs
— अर्जुन सिंह (@Thakur_Sahab_21) September 6, 2024
- 43 balls
- 7 fours
- 7 sixes
- 232.55 SR
Josh Inglis with a stunning knock against Scotland so far ... #SCOvAUS #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/gR02qTSN1t
इंग्लिश का रिकॉर्ड मस्त, स्कॉटलैंड पस्त!
वास्तव में इंग्लिस ने गजब का जोश दिखात हुए स्कॉटलैंड को पहली ही पाली में पस्त कर दिया. इंग्लिस सिर्फ 43 गेंदों पर शतक जड़कर टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शतक के लिए 43 गेंद खेलीं और सात चौके और इतने ही छक्के लगाए. कुल मिलाकर इंग्लिस ने 49 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली और उनका स्ट्रा. रेट 210.20 का रहा.
मैक्सवेल के दो कारनामे एक साथ पीछे छूटे!
इससे पहले भी टी20 में सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड जोश इंग्लिस के नाम पर ही था, लेकिन वह तब संयुक्त रूप से पूर्व कप्तान एरॉन फिंच और मैक्सवेल के साथ पहले नंबर पर थे, लेकिन अब वह इस मामले में इंग्लिस दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़कर अकेले बादशाह बन गए हैं! जानिए कि पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक टी2- में कब-तब और किसके खिलाफ बने:
गेंद बल्लेबाज बनाम साल
43 जोश इंग्लिस स्कॉटलैंड 2024
47 एरॉन फिंच इंग्लैंड 2013
47 जोश इंग्लिस भारत 2023
47 मैक्सेवल भारत 2023
49 मैक्सवेल श्रीलंका 2016
....और बात यहीं ही खत्म नहीं होती
और जोश इंग्लिस की बात यहीं ही खत्म नहीं हो जाती. इस सबसे तेज शतक के साथ ही जोस इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में दोे शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बन गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं