नई दिल्ली:
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की भारतीय क्रिकेट में वापसी होगी या नहीं, इसका फैसला अब सुप्रीम में होना है। कोर्ट में आज उस याचिका पर एक बार फिर सुनवाई होगी, जिसमें बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ चुनाव में मोदी के खड़े होने की वैधता पर सवाल उठाए गए हैं।
आरसीए के चुनाव नतीजों का फैसला उन मतों के आधार पर होना है, जो एक लिफाफे में बंद हैं और सुप्रीम कोर्ट के पास है। बीसीसीआई सुप्रीम कोर्ट में यह मान चुकी है कि आरसीए के अधिकांश सदस्यों ने मोदी के पक्ष में मत दिया है और मोदी जीत चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई चुनाव को रद्द किए जाने की मांग कर रही है। अगर सुप्रीम कोर्ट मोदी को विजेता घोषित कर देता है तो यह बीसीसीआई के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ललित मोदी, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, सुप्रीम कोर्ट, Rajasthan Cricket Association, Lalit Modi, Supreme Court