
भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच वर्ल्डकप (World Cup) में जो भी मैच होते हैं वो किसी महामुकाबले से कम नहीं होते. भारत ने वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हर दफा पटखनी दी है. साल 1992 से शुरू हुआ यह सिलसिला 2019 वर्ल्डकप में भी वैसा ही रहा. अबतक वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सभी मैच काफी रोमांचित हुए हैं, लेकिन साल 1996 वर्ल्डकप में बेंगलूरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच की यादें आजतक क्रिकेट फैन्स के जेहन में तरोजाता है. इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात की और जिस तरह से वकार युनूस (Waqar Younis) की धुनाई अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने की थी उन पलों लेकर अपनी यादें शेयर की. मुश्ताक ने वीडियो में कहा कि शुरूआत में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और मैच पूरी तरह से बराबरी पर था, लेकिन जडेजा ने आखिरी समय में जो पारी खेली उससे मैच का पासा ही पलट दिया. मुश्ताक ने कहा कि जिस तरह से जडेजा ने युनूस की हर गेंद पर प्रहार किया उसने उसका मनौबल टूट गया.
पूर्व स्पिनर ने आगे ये भी कहा कि जडेजा की धुनाई के बाद युनूस के बारे में पाकिस्तानी मीडिया यहां तक कहने लगी थी कि अब इस गेंदबाज का करियर खत्म हो गया है, इसमें पहले वाली बात नहीं रही. मुश्ताक ने कहा कि पता नहीं रात में वो कैसे सोए होंगे. इसके बाद सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने उस मैच की यादों को लेकर कहा कि जडेजा की पारी के अलावा एक ऐसा भी मौका आया था जब पाकिस्तान की टीम जीतने के बारे में सोचने लगी. खासकर सईद अनवर (सईद अनवर) और आमिर सोहेल (Aamer Sohail) की पारी ने मैच को पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया था. लेकिन जब सोहेल प्रसाद को स्लेजिंग करने के बाद आउट हुए उस समय पाकिस्तान की टीम का माहौल पूरी तरह बदल गया. मुश्ताक ने आगे कहा कि जब हम भारत से क्वार्टर फाइनल हारे तो ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी निराश होकर बैठे थे. ऐसा लग रहा था कि हमने बहुत कुछ गंवा दिया.
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान को भारत से मिली हार से पाकिस्तानी फैन्स इतने नाराज थे कि हमे सीधे पाकिस्तान नहीं जाने दिया गया. हम पहले दिल्ली गए उसके बाद रात में ही कराची के लिए हमने फ्लाइट पकड़ी. सकलैन मुश्ताक ने यू-ट्यूब वीडियो में खुलासा किया कि कई खिलाड़ी उस मैच के बाद पाकिस्तान सीधे ना जाकर दूसरी जगह चले गए थे लेकिन मेरे पास किसी और देश का वीजा नहीं था, ऐसे में मुझे तो पाकिस्तान जाना ही पड़ा.
सकलैन मुश्ताक ने कहा कि घर पहुंचने के बाद लोगों ने नाराज होकर मेरे घर में पत्थर तक फेंके थे. बता दें कि उस ऐतिहासिक मैच में अजेय जडेजा की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम ने आखिरी 2 ओवर में 40 रन ठोक डाले थे. जडेजा 25 गेंद पर धमाकेदार 45 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत यह मैच 39 रन से जीतने में सफल रहा था.
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं