विज्ञापन

Defence Stocks: भारत-पाक तनाव के बीच डिफेंस शेयरों में मजबूती, ideaForge के शेयर 14% उछले

Defence Sector Stocks:भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालातों के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन डिफेंस सेक्टर में निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है.

Defence Stocks: भारत-पाक तनाव के बीच डिफेंस शेयरों में मजबूती, ideaForge के शेयर 14% उछले
Defence Stocks:निवेशक एक बार फिर डिफेंस सेक्टर की तरफ लौटते दिखे क्योंकि उम्मीद है कि सरकार की तरफ से डिफेंस खर्च बढ़ाया जा सकता है.
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव (India-Pakistan Tension) के बीच शेयर बाजार पर भी इसका असर साफ दिख रहा है. 9 मई को शेयर बाजार पर दबाव में नजर आया, लेकिन डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स (Defence Sector Stocks )में मजबूती देखने को मिली. निवेशक एक बार फिर इस सेक्टर की तरफ लौटते दिखे क्योंकि उम्मीद है कि सरकार की तरफ से डिफेंस खर्च बढ़ाया जा सकता है.

HAL, BEL, BDL के शेयरों में मजबूती

9 मई को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत डायनामिक्स (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) जैसे डिफेंस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 1 से 3 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली. पिछले एक महीने में इन शेयरों में करीब 12% तक की तेजी आई है. डिफेंस कंपनियां हर बार ऐसे हालातों में निवेशकों के लिए मजबूत विकल्प बन जाती हैं क्योंकि इनके पास सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स आने की उम्मीद रहती है.

आइडियाफोर्ज के शेयरों में 14% की जोरदार उछाल

ड्रोन बनाने वाली कंपनी ideaForge Technology के शेयरों में भी 14% तक की तेजी आई है. हालांकि, कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹26 करोड़ का घाटा बताया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹10 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी की रेवेन्यू में भी 80% की गिरावट हुई और यह ₹102 करोड़ से घटकर ₹20 करोड़ पर आ गई. फिर भी, मौजूदा माहौल में डिफेंस से जुड़ी कंपनियों की डिमांड और एक्टिव रोल की वजह से स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली.

LOC पर भारी गोलीबारी, भारत ने हमलों को नाकाम किया

9 मई की सुबह पाकिस्तान ने फिर से पुंछ,राजौरी, उरी और कुपवाड़ा जैसे LoC इलाकों में भारी गोलीबारी की. इससे पहले भारत ने जम्मू और पठानकोट के मिलिट्री ठिकानों पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया. भारत ने बताया कि देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में ऐसे 15 अटैक को रोका गया.

डिफेंस सेक्टर में अभी भी भरोसा कायम

भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालातों के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन डिफेंस सेक्टर में निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है. सरकारी खर्च की उम्मीद और बढ़ती डिमांड के चलते HAL, BEL, BDL और ideaForge जैसे स्टॉक्स निवेशकों के लिए फिर से  फेवरेट बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- डिफेंस शेयरों में पैनिक में खरीदारी न करें, सोच-समझकर लें फैसला : एक्सपर्ट्स की सलाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com