IND vs SL 2nd T20I: भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का श्रीलंका के खिलाफ बृहस्पतिवार को दूसरे टी20 मैच में खेलना मुश्किल है क्योंकि उनके घुटने में चोट लगी है. सैमसन को पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट (Sanju Samson Injury) लगी थी. भारत वह मैच (India vs Sri Lanka) दो रन से जीत गया था लेकिन सैमसन ने में 6 खेलकर 5 रन बनाए थे.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “सैमसन मुंबई में ही रुक गए हैं जहां उनका स्कैन कराया जाएगा.”
विदर्भ के विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को सैमसन की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वह अगले दो मैचों में ईशान किशन के कवर के तौर पर रहेंगे.
सूत्र ने कहा, “जितेश टीम से जुड़ेंगे. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए उनके प्रदर्शन का उन्हें फल मिला है.”
सैमसन की गैर मौजूदगी में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है. दूसरे टी20 मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
* VIDEO: सरफराज अहमद की स्टंपिंग से खड़ा हुआ बड़ा विवाद, अंपायर के फैसले से नाखुश फैंस भड़के
* PAK vs NZ: सरफराज अहमद की ताबड़तोड़ वापसी, लगातार तीसरे अर्धशतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड
इससे पहले, मंगलवार को दीपक हुड्डा (23 गेंद में नाबाद 41 रन) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद डेब्यू कर रहे शिवम मावी के चार विकेट से युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय (IND vs SL 1st T20I) में मुंबई में श्रीलंका पर दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की.
हुड्डा और अक्षर पटेल (20 गेंद में नाबाद 31 रन) की 38 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचाया था. श्रीलंका की टीम आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 160 रन पर आउट हो गई.
पहले टी20 में 2 रन की रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज (India vs Sri Lanka) में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.
* BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होगी ऋषभ पंत की सर्जरी, लंबे समय के लिए क्रिकेट से हो जाएंगे दूर
* जीत के फॉर्मूले के साथ गौतम गंभीर ने बताया, पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने कहां हुई गलती
BCCI की रिव्यू मीटिंग में इंजरी मैनेजमेंट पर रहा फोकस, लिए गए बड़े फैसले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं