Sanju Samson vs LSG: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) मैच में लखनऊ सुपर जायट्स (LSG) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट से वापसी कर लखनऊ की टीम की कमान संभाल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और जोस बटलर तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है. राजस्थान रॉयल्स के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और बटलर टीम को तेज़ शुरुआत देना चाहते थे.
जोस बटलर अपने परिचित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने के मूड में दिख रहे थे लेकिन वो मात्र 11 रन पवेलियन लौट गए और उसके बाद यशस्वी जायसवाल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 12 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद कप्तान संजू और रियान पराग के टीम के स्कोर को आगे बढ़ने के लिए बल्ले का गियर बदलते हुए हवाई सफर पर गेंद को भेजना शुरू किया और संजू ने 33 गेंदों में ही अपने आईपीएल करियर का 22 वां अर्धशतक लगाया.
संजू सैमसन की धुआँधार बल्लेबाज़ी और स्पिनर्स के खिलाफ उनकी रचनात्मक शैली पर पूर्व भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ ने भी एक्स पर पोस्ट कर संजू (Irfan Pathan on Sanju Samson) की तारीफ करते हुए लिखा, 'संजू सैमसन का स्पिनरों के खिलाफ बैकफुट पर खेलना एक मास्टर क्लास है. बहुत बढ़िया.
Sanju Samson playing on the back foot vs spinners is a master class. Well played. #RRvLSG
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 24, 2024
- Fifty in 1st match of IPL 2020.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2024
- Hundred in 1st match of IPL 2021.
- Fifty in 1st match of IPL 2022.
- Fifty in 1st match of IPL 2023.
- Fifty in 1st match of IPL 2024.
Sanju Samson, The Captain 🫡 pic.twitter.com/pGnw16ESjX
Anyday it's always a treat to watch Sanju Samson smashing Spinners for cleanly stuck sixers 🤩💥#IPL2024 #IPL #TATAIPL #RRvLSG #RRvsLSG #LSGvsRR #LSGvRR
— OP VIN :) TM BROSENA 🚩 (@vinsaa96) March 24, 2024
pic.twitter.com/klfOAtfXI4
इसी के साथ संजू ने अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे जान कर आप भी खुश हो जायेंगे जी हां संजू साल 2020 के आईपीएल सीजन से लेकर अब तक हर सीजन के दमदार खेल दिखाते हुए सीजन के पहले मुकाबले में अर्धशतक जमाया है या उससे ज्यादा रन बनाया है जो की किसी खिलाड़ी के लिए अपने काबिलियत को दिखाने क शानदार जरिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं