
Sanju Samson Century in Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी में संजू सैमसन इंडिया बी के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 94 गेंदों में शतक जड़ा. संजू के बल्लेबाज़ी की बात करें तो संजू शानदार ले में नज़र आये और टिक कर बल्लेबाज़ी की और अपने रचनात्मक शॉर्ट्स से फैंस को रोमांचित किया, संजू पहले टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की वजह से संजू को ये मौका मिला और उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया भी. संजू सैमसन (Sanju Samson Century in Duleep Trophy) ने इसी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर का 11वां शतक लगाया है.
HUNDRED FOR SANJU SAMSON.....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2024
- 11th First Class hundred for Sanju Samson, from just 94 balls, he wasn't in the Duleep Trophy squad then injury to players helped him to get a spot & have taken the opportunity with both hands, he is here to stay, What a knock. 🔥 pic.twitter.com/9hlkmQ9cmh
संजू ने इस अवसर को दोनों हाथों से भुनाया. संजू सैमसन का शानदार आक्रामक शतक अनंतपुर में दिलीप ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुख्य आकर्षण रहे. संजू ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के लगाया.
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए कई अहम मुकाबले खेले है और बल्ले से रंग भी जमाया है लेकिन बात करें टीम इंडिया में उनके बने रहने की तो उस मामले में संजू की किस्मत थोड़ी कमजोर नज़र आती है लेकिन दिलीप ट्रॉफी में एक बार फिर अपने बल्ले से रनों की बौछार कर संजू ने अपनी काबिलियत का दमदार नमूना पेश किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं