विज्ञापन

अब Monsoon में भी Makeup रहेगा On-Point! Try करें ये Long-Lasting Foundation, कीमत है काफी अफोर्डेबल

Affordable Deals On Long-Lasting Foundation: अब बारिश में भी मेकअप नहीं होगा खराब! मानसून में भी आपका लुक रहेगा फ्लॉलेस और फ्रेश, बस ट्राय करें ये लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन. हल्के, वॉटरप्रूफ और स्वेट-रेसिस्टेंट फॉर्मूले से बना ये फाउंडेशन देगा आपको परफेक्ट बेस पूरे दिन. सबसे खास बात? कीमत है इतनी अफोर्डेबल कि ब्यूटी और बजट दोनों रहेंगे बैलेंस में!

अब Monsoon में भी Makeup रहेगा On-Point! Try करें ये Long-Lasting Foundation, कीमत है काफी अफोर्डेबल
अब बारिश में भी मेकअप रहेगा परफेक्ट, इन शानदार फाउंडेशन के साथ!

Affordable Deals On Long-Lasting Foundation: मानसून का मौसम जहां एक ओर राहत और ताजगी लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह मेकअप लवर्स के लिए एक बड़ी चुनौती भी बन जाता है. नमी, पसीना और अचानक होने वाली बारिश की वजह से मेकअप जल्दी बहने लगता है और चेहरा पैची या ऑयली दिखने लगता है. लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं! कुछ खास लॉन्ग-लास्टिंग और वॉटरप्रूफ फाउंडेशन की मदद से आप इस मौसम में भी अपना लुक पूरे दिन फ्रेश और फ्लॉलेस बनाए रख सकती हैं. ये फाउंडेशन वॉटरप्रूफ, स्वेट-रेसिस्टेंट और लाइटवेट भी हैं, जो स्किन पर भारी भी नहीं लगता और पूरे दिन टिका भी रहता है.

चाहे आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राय या कॉम्बिनेशन हो, इन फाउंडेशन ब्रांड्स में हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट ऑप्शन मौजूद हैं. मैट फिनिश देने वाले फॉर्मूले ऑयली स्किन को कंट्रोल में रखते हैं, जबकि हाइड्रेटिंग फॉर्मूले ड्राय स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं. साथ ही, इनमें से कई फाउंडेशन SPF के साथ आते हैं जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाते हैं, यानी ब्यूटी और प्रोटेक्शन, दोनों एक साथ.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan के लिए परफेक्ट हैं ये Stylish Men's Kurta, 1000 रुपये से भी कम है इनकी कीमत


ये भी पढ़ें: 80% तक के Discount में खरीदें ये Trendy Sunglasses, स्टाइल और बचत का है बेस्ट कॉम्बो


 


देखें इन बेहतरीन ब्रांड्स के फाउंडेशन जो बारिश में भी टिके रहेंगे

1. Maybelline Fit Me Matte + Poreless Foundation 

Maybelline Fit Me फाउंडेशन ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट, यह फाउंडेशन मैट फिनिश देता है और बारिश में भी स्मज नहीं होता.  

2. L'Oréal Paris Infallible 24H Fresh Wear Foundation 

L'Oréal का ये वॉटरप्रूफ और स्वेट-प्रूफ फाउंडेशन पूरे दिन चेहरे पर बना रहता है. ये काफी लाइटवेट है और इसमें SPF 22 PA ++ है.    

3. Charmacy Milano Ultra Shift Seal 24Hour Wear 

Charmacy Milano का फाउंडेशन एक शानदार ऑप्शन है उन लोगों के लिए जो लॉन्ग-लास्टिंग, वॉटरप्रूफ और स्किन-फ्रेंडली फाउंडेशन की तलाश में हैं, खासकर मानसून जैसे मौसम के लिए.  

4. MAC Studio Fix Fluid SPF 15 

MAC Studio का यह फाउंडेशन न सिर्फ वॉटर-रेसिस्टेंट है बल्कि स्किन को फ्लॉलेस लुक भी देता है. ये फाउंडेशन आपको पूरे दिन कवरेज देगा. 

5. Lakmé 9 to 5 Primer + Matte Perfect Cover Foundation 

बजट-फ्रेंडली और मानसून के लिए बढ़िया ऑप्शन, यह फाउंडेशन प्राइमर के साथ आता है जिससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


अगर आप भी इस मानसून में अपने मेकअप को ऑन-पॉइंट रखना चाहती हैं, तो ये लॉन्ग-लास्टिंग और अफोर्डेबल फाउंडेशन ज़रूर ट्राय करें. ये न सिर्फ आपके लुक को निखारेंगे, बल्कि आपको बार-बार टचअप करने की झंझट से भी बचाएंगे. चाहें ऑफिस जाना हो, पार्टी अटेंड करनी हो या बस एक कैजुअल डे आउट, इन फाउंडेशन के साथ आपका मेकअप हर मौसम में बना रहेगा. तो देर किस बात की? अब समय है अपने ब्यूटी किट को मानसून-रेडी बनाने का!


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com