विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2012

आईपीएल में कभी उबाऊ पल नहीं आता : सलमान

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एकमात्र ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें कभी उबाऊ पल नहीं आता।

आईपीएल के पांचवें संस्करण के उद्घाटन में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार सलमान ने कहा, "इस प्रतियोगिता से कभी कोई उकता नहीं सकता क्योंकि यह उबाऊपन से पूरी तरह दूर है। यह एक ऐसी फिल्म है जो रोमांच से शुरू होती है और उसी पर खत्म हो जाती है।"

ट्वेंटी-20 क्रिकेट को लेकर अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा कि यह खेल जनमानस के दिलों को भाता है। बकौल सलमान, "क्रिकेट और खासकर ट्वेंटी-20 क्रिकेट में लोगों के दिलों को झंकझोरने की क्षमता है। यह लोगों को उसी प्रकार आकर्षित करता है, जैसे फिल्में करती हैं।"

यह पूछे जाने पर कि क्रिकेट का सलमान खान कौन है, सलमान ने कहा, "मैं क्रिकेट का सलमान खान बनने को तैयार हूं लेकिन कोई टीम मुझमें रुचि दिखाती ही नहीं।" आईपीएल के पांचवें संस्करण का उद्घाटन तीन अप्रैल को चेन्नई में होगा। इसमें कुल नौ टीमों के बीच चार अप्रैल से 27 मई तक श्रेष्ठता की जंग होगी। सलमान के अलावा अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और कई अन्य फिल्मी स्टार उद्घाटन समारोह में अपनी कला पेश करेंगे। अमिताभ इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khan, सलमान खान, आईपीएल पर सलमान, Salman On IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com