विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर सलमान बट ने शाहिद अफरीदी से मांगी माफी

पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर सलमान बट ने शाहिद अफरीदी से मांगी माफी
सलमान बट (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर सलमान बट ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से निजी तौर पर माफी मांगी है। उन्होंने ऐसा लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अफरीदी से मुलाकात के दौरान किया।

चश्मदीद के अनुसार स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के समय पाकिस्तान के कप्तान रहे सलमान बट गुरुवार शाम को एनसीए में अफरीदी से मिले। गौरतलब है कि यहां पाकिस्तानी टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए अभ्यास कर रही है।

उन्होंने बताया कि, 'एनसीए में अभ्यास करने के लिए आए बट कुछ अन्य खिलाड़ियों की उपस्थिति में अफरीदी के पास गए और उनसे माफी मांगी। तब उनकी आंखों में आंसू थे।'

चश्मदीद ने बताया, 'बट ने अफरीदी से कहा कि इंग्लैंड में 2010 में जो कुछ हुआ उसके लिए उन्हें खेद है और उन्हें उस समय अफरीदी की सलाह मान लेनी चाहिए थी। उन्होंने पाकिस्तानी टी-20 टीम के कप्तान से स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में अपनी भूमिका के लिए माफ करने के लिए कहा। अफरीदी इस दौरान चुपचाप रहे और बाद में उन्होंने बट से कहा कि उसे क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान बट, शाहिद अफरीदी, पाक क्रिकेट, स्पॉट फिक्सिंग, क्रिकेट, टी-20, Salman Butt, Shahid Afridi, Pak Cricket, Spot Fixing, Cricket, T-20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com