विज्ञापन
This Article is From May 30, 2019

World Cup 2019: वर्ल्‍डकप में 'नई पारी' खेलने को तैयार हैं सचिन तेंदुलकर..

World Cup 2019: वर्ल्‍डकप में 'नई पारी' खेलने को तैयार हैं सचिन तेंदुलकर..
Sachin Tendulkar ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 34 हजार से अधिक रन बनाए
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्ल्‍डकप 2019 के पहले मैच में सचिन करेंगे कमेंट्री
मेजबान इंग्‍लैंड-द.अफ्रीका के बीच होगा पहला मैच
वर्ल्‍डकप में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं सचिन तेंदुलकर
मुंबई:

World Cup 2019: वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) में सबसे ज्‍यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)क्रिकेट के इस महाकुंभ में नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर गुरुवार से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे वर्ल्‍डकप में पहली बार कमेंट्री करेंगे. लंदन के ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (England vs South Africa) के बीच होने वाले टूर्नामेंट के प्रारंभिक मैच (Opening Match) में सचिन  (Sachin Tendulkar) को कमेंट्री करते देखा जा सकेगा.

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले विराट कोहली को मिला 'बड़ा सम्मान'

वह स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी और इंग्लिश में फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव प्री-शो में दोपहर 1.30 बजे अपने खुद के सेगमेंट 'सचिन ओपन्स अगेन' में दिखेंगे. इस सेगमेंट में उनके साथ अन्य विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर  (Sachin Tendulkar) ने वर्ल्‍डकप में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के छह संस्करणों में कुल 2,278 रन बनाए हैं. यही नहीं उनके नाम पर किसी एक वर्ल्‍डकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने वर्ष 2003 में दक्षिण अफ्रीका में हुए वर्ल्‍डकप (World Cup) के 11 मैचों में कुल 673 रन बनाए थे.

आईसीसी ने की बीसीसीआई से शिकायत, खिलाड़ी फॉलो नहीं कर रहे यह प्रोटोकॉल

सचिन ने करीब 24 वर्ष के अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 34 हजार से अधिक रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं. यही नहीं, वनडे क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक सचिन (Sachin Tendulkar)ने ही बनाया था. वर्ष 1989 में 16 वर्ष की उम्र में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले तेंदुलकर ने वर्ष 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था. भारत का वर्ल्‍डकप-2019 (World Cup 2019) में पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. सारे क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें 16 जून को होने वाले महामुकाबले पर खासतौर पर टिकी होंगी जब दो परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान (IND vs PAK) की टीम आमने-सामने होंगी. (इनपुट: एजेंसी)

वीडियो: विराट कोहली बोले, यह वर्ल्‍डकप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com