विज्ञापन
This Article is From May 13, 2025

केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया था जिस गुफा में ध्‍यान उसकी जबरदस्‍त डिमांड, जुलाई तक बुकिंग फुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की साल 2019 में एक तस्‍वीर सामने आई थी, जिसमें पीएम मोदी एक गुफा में ध्‍यान लगाते नजर आ रहे हैं. अब इस गुफा की जबरदस्‍त डिमांड है.

केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया था जिस गुफा में ध्‍यान उसकी जबरदस्‍त डिमांड, जुलाई तक बुकिंग फुल
पीएम मोदी की साधना के बाद से यह गुफा अब वीआईपी गुफा बन चुकी है. (फाइल)
देहरादून:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आध्‍यात्‍म से जुड़ाव किसी से छिपा नहीं है. पीएम मोदी की कुछ सालों पहले केदारनाथ की एक गुफा में ध्‍यान की मुद्रा में तस्‍वीर सामने आई थी. केदारनाथ की उस गुफा में अब सैलानियों का तांता लगा हुआ है. हर कोई उस गुफा में देश-विदेश के श्रद्धालु ध्‍यान साधना करना चाहते हैं. आलम ये है कि इस गुफा की जुलाई तक की बुकिंग हो चुकी है.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साल 2019 में एक तस्‍वीर सामने आई थी, जिसमें पीएम मोदी एक गुफा में ध्‍यान करते नजर आते हैं. पीएम मोदी ने केदारनाथ की उस गुफा में करीब 17 घंटे तक साधना की थी. पहाड़ को काट कर बनाई गई यह गुफा 12000 फुट की ऊंचाई पर है. यह गुफा तीन मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है.  

जबरदस्‍त डिमांड में मोदी गुफा

पीएम मोदी की साधना के बाद से यह गुफा अब वीआईपी गुफा बन चुकी है. यह मोदी ध्यान गुफा कहलाती है. यही कारण है कि यहां पर ध्यान लगाने के लिए लोगों की बाढ़ आ गई है और इसकी बुकिंग फुल है. 

इस गुफा में देश-विदेश के श्रद्धालु ध्यान साधना करने के लिए उमड़ रहे हैं. यहां पर ध्‍यान करना लोगों के लिए सपने का सच होने जैसा है. श्रद्धालु मोदी ध्यान गुफा को देखकर बेहद खुश नजर आते हैं. 

प्रशासन का और गुफाएं बनाने का इरादा

इस गुफा की लोकप्रियता देखते हुए यहां पर और गुफाएं बनाने का इरादा है. साथ ही प्रशासन की ओर से सुविधाएं भी बढ़ाने की तैयारी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com