विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

सचिन तेंदुलकर का पठानकोट के शहीदों को सलाम

सचिन तेंदुलकर का पठानकोट के शहीदों को सलाम
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत रत्न और भारत में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्दांजलि देते हुए कहा कि हमारे सिपाही ही देश के असली हीरो हैं।

सचिन ने मंगलवार देर शाम अपने ट्वीट पर लिखा है - 'सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाया और वही इस देश के असली हीरो हैं।' अपने एक और ट्वीट में उन्होंने इस वारदात में मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदना जताई और कहा कि 'देश के लिए अपने जांबाजों को खोना दुर्भाग्यपूर्ण है। शहीदों के परिवार और परिजनों के साथ मेरी संवेदना है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, पठानकोट आतंकी हमला, शहीदों को श्रद्धांजलि, ट्वीट, Sachin Tedulkar, Pathankot Air Base Attack, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com